Homeअपना शहर ,
कमिश्नर श्री रूपला की पहल पर मिला न्याय

कमिश्नर श्री शिवनारायण रूपला द्वारा अपने न्यायालय एवं अन्य माध्यमों से लगातार कर्मचारियों की समस्याओं के निदान की पहल जारी है। हाल ही ग्वालियर आयुक्त कार्यालय के चपरासी जगदीश जाटव की डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका बन जाने से उसे लगभग दो लाख रूपए एरियर के रूप में प्राप्त हुए हैं। इसी तरह खण्ड लेखक श्री एल पी तिवारी का बजट आवंटन मंगाकर उसे भी लगभग दो लाख रूपए का भुगतान किया गया है।

      संभागीय कमिश्नर श्री एस एन रूपला ने बताया कि पिछले माह संभागीय कमिश्नर कार्यालय के किए गए औचक निरीक्षण के दौरान चपरासी जगदीश जाटव की सेवा पुस्तिका खोने का मामला सामने आया था और यह मामला भी वर्ष 2006 का है। इस कर्मचारी की सेवा पुस्तिका नहीं होने से इसकी वर्ष 2006 से वेतनवृद्धि नहीं लगाई गई थी। इस पर कमिश्नर श्री रूपला ने वरिष्ठ अधिकारियों को डांटते हुए कहा था कि अगर आप लोगों की एक ही वेतनवृद्धि रूक जाए तो आपकी स्थिति कैसी होगी। छोटे से कर्मचारी की आप 2006 से वेतन वृद्धि रोककर रखे हो और कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है, यह स्थिति ठीक नहीं है।

      कमिश्नर ने तत्काल ही उपायुक्त राजस्व को चपरासी जगदीश जाटव की डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका बनाने के निर्देश देते हुए कहा था कि सेवा पुस्तिका तत्काल बनाकर प्रस्तुत कीजिए। जैसे ही डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका बनकर तैयार हुई वैसे ही वर्ष 2006 से श्री जाटव की वेतन वृद्धि वर्ष 2016 तक लगाकर उसे एक मुश्त लगभग 2 लाख रूपए का एरियर दिया गया।

      निरीक्षण के दौरान ही खण्ड लेखक श्री एल पी तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे 22 माह से वेतन नहीं मिला। कमिश्नर श्री रूपला ने इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर अर्द्धशासकीय पत्र लिखा। साथ ही टेलीफोन पर अधिकारियों से चर्चा करके बजट आवंटन की मांग की। हाल ही में बजट आवंटन की प्राप्ति होने पर खण्ड लेखक श्री एल पी तिवारी को भी 22 माह का वेतन लगभग 2 लाख रूपए भुगतान किया है। दोनों ही कर्मचारियों की आर्थिक समस्या का निराकरण होने पर खुश हैं।

Share This News :