Homeअपना शहर ,
प्रशासन द्वारा छापा : 640 टीन पामऑइल मिलावटी सरसों का तेल जब्त खोए के 6 सेम्पल जब्त

मिलावटखोरों के विरूद्ध बड़ी धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा पामऑइल को सरसों के तेल में मिलाकर बेचने वाले को रंगेहाथ पकड़ा है। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल के निर्देश पर आने वाले दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे मिलावटखोरों के विरूद्ध छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व, खाद्य सुरक्षा और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बहोड़ापुर क्षेत्र के गौरव धर्मकांटे के पास सेंचुरी मार्केटिंग फर्म पर छापे की कार्रवाई की गई।

      एडीएम श्री शिवराज वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के विरूद्ध धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशासन की टीम द्वारा बहोड़ापुर क्षेत्र में सेंचुरी मार्केटिंग नामक फर्म से सुल्तान ब्राण्ड के सरसों के तेल के 640 प्लास्टिक के टीन और दो टैंकर जब्त किए गए हैं। अमित कुमार जैन द्वारा संचालित इस फर्म में पामऑइल का उपयोग कर सरसों के तेल को मिलावटी बनाकर बाजार में विक्रय किया जाता था। प्रशासन को प्राप्त खूफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई अतिरिक्त तहसीलदार सुश्री मधुलिका तोमर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अरविंद शर्मा के नेतृत्व में की गई। प्रशासन द्वारा उक्त फर्म की सामग्री जब्त कर खाद्य प्रसंस्करण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

      इसी प्रकार दीपावली के अवसर पर मिलावटी मिठाईयों पर भी प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में प्रशासन की टीम द्वारा मोर बाजार में 6 खोआ व्यापारियों के यहाँ से खोए के सेम्पल लिए गए हैं। जिन्हें लैब में टेस्टिंग के लिये भेजा जा रहा है। टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर उनके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

Share This News :