Homeअपना शहर ,
नगर निगम के वाहनों के बीमा में एकरुपता लाने से निगम को हुई 16,09,864/- रुपए की बचत

नगर निगम के कार्यशाला के समस्त 332 वाहनों के बीमा में एकरुपता लाने के लिए सभी वाहनों को बीमा एक ही दिनांक को कराया गया है जिससे निगम को राशि 16,09,864/- रुपए की बचत हुई है।
यह जानकारी कार्यशाला प्रभारी श्री प्रदीप वर्मा ने देते हुए बताया कि कार्यशाला नगर निगम ग्वालियर में संचालित समस्त वाहनों का बीमा पूर्व में अलग अलग दिनांकों में अंकित था। उक्त सभी वाहनों के बीमों में एकरुपता लाने के लिए कार्यशाला नगर निगम ग्वालियर द्वारा 332 पुराने वाहनों एवं मशीनरी का बीमा नवीनीकरण एवं कार्यशाला के 4 नग एवं फायर बिग्रेड के 3 नग नवीन वाहनों का बीमा राशि 45,01,145/- रुपए में एक ही दिनांक 29.9.2016 को कराया गया, जिसमें से 332 पुराने वाहनों एवं मशीनरी का बीमा थर्ड पार्टी श्रेणी में किया गया, जिस पर राशि 44,47,017/- रुपए का व्यय हुआ। उक्त वाहनों पर बीमा पर गतवर्ष में राशि 60,56,881/- रुपए का व्यय हुआ था। इस प्रकार गतवर्ष से तुलनात्मक रुप में राशि 16,09,864/- रुपए की बचत नगर निगम ग्वालियर को हुई। उक्त 332 वाहनों का बीमा थर्ड पार्टी में किया गया है क्योंकि समीक्षा में पाया गया कि नगर निगम द्वारा विगत 5 वर्षों में लगभग 5 से 6 लाख रुपए तक क्लेम लिया गया है एवं क्लेम लेने से वाहन मरम्मत में समय अधिक व्यतीत होता है तथा नगर निगम कार्यशाला में तत्काल वाहन की मरम्मत की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है।

Share This News :