Homeअपना शहर ,
“चंबल कल आज और कल” विषय पर दो दिवसीय आयोजन आज से चंबल का भ्रमण और चंबल पर होगी संगोष्ठी

मुरैना जिले में “चंबल कल आज और कल” विषय पर दो दिवसीय आयोजन दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 15 तारीख को चंबल में पर्यटन स्थल एवं पुरातत्व महत्व के स्थानों का अवलोकन तथा 16 तारीख को चंबल घाटी अतीत से वर्तमान तक परिवर्तन में समाज और प्रशासन की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में चंबल में पदस्थ रहे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

      कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पर्यटन विकास समिति मुरैना श्री विनोद शर्मा ने बताया कि 15 अक्टूबर को आयोजन में पधारे अतिथियों को मुरैना के आस-पास के स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा। इसमें मितावली, परावली, भटेश्वर, शनिश्चरा मंदिर, मुरैना का म्यूजियम आदि का भ्रमण शामिल है। दिनांक 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसमें चार सत्र होंगे। पहला सत्र संस्मरण यात्रा का होगा, जिसमें पधारे अतिथि का सम्मान और उनके पदस्थापना के समय की चुनौतियों से जुड़े उनके अनुभव सुने जायेंगे। दूसरा सत्र चंबल की विरासत और परंपराओं पर चर्चा का होगा। तीसरे सत्र में चंबल का अतीत और वर्तमान की चर्चा पर आधारित होगा, जबकि चौथे सत्र में चंबल के विकास की कहानी कही-सुनी जायेगी।

      इस आयोजन में 12 अक्टूबर तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठतम अधिकारी श्री आई. एस. राव जो 1968 में मुरैना के कलेक्टर थे तथा भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठतम अधिकारी श्री एम. नटराजन जो 1962 में भिंड के पुलिस अधीक्षक थे। इससे पहले के गौरमी के एसडीओपी थे, के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। इन दो लीजेड्री विभूतियों के अलावा सर्वश्री शेखरदत्त, संदीप खन्ना, दिनेश जुगरान, ए.आर. पवार, एस.सी. वर्धन, खुशीराम, एच.पी. तिवारी, पुखराज मारू, के. एस.‍िढल्लो, प्रशांत मेहता, आर सी छारी, हरिसिंह यादव, आरबी शर्मा, पवन जैन, जी आर मीणा, सर्वजीत सिंह, राजेश जैन, एम के अग्रवाल, डी डी अग्रवाल, नवनीत भसीन, टी इलैया राजा, इरशाद वली, मदन कुमार, आलोक पटेरिया के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।

      इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों के रूप में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह, सांसद मुरैना-श्योपुर श्री अनूप मिश्रा, सांसद भिण्ड-दतिया श्री भागीरथ प्रसाद, देश के सुप्रसिद्ध गांधीवादी नेता पी.वी. राजगोपालन विख्यात, टी.वी. आर्टिस्ट कवि साहित्यकार श्री शैलेष लोढ़ा मौजूद रहेंगे।

Share This News :