Homeप्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
आधा दर्जन मंत्री लेंगे वीआरएस

शिव सरकार के आधा दर्जन दिग्गज मंत्री वीआरएस लेने की तैयारी में है। यह सब वह बच्चों के प्रेम मोह में करने जा रहे है। यह नेता मंत्री अपनी सीटों से अपने बच्चों को लड़ाकर विधानसभा में पहुंचाना चाहते है और खुद लोकसभा का ख्वाब संजो रहे हैं।
आजकल मध्यप्रदेश के लगभग आधा दर्जन मंत्रियों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। यह मंत्री अपने बच्चों की राजनीतिक लांचिंग के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है इसीलिए अब खुद विधानसभा से वीआरएस लेने के मूड में है और अपनी सीटों से बच्चों को विधानसभा चुनावों में उतारना चाहते है, जिससे उनका राजनीतिक कैरियर चमक जाये। इन मंत्रियों में ग्वालियर अंचल सहित मालवा, निमाड व सागर के दिग्गज मंत्री है। मां पीतांबर नगरी के एक बड़े नेता भी अपने पुत्र मोह से ग्रस्त है। दो महिला मंत्री भी अपने पुत्रों को विधासभा में एडजस्ट करना चाहती है। वहीं इस फेहरिस्त में शिव के सिपाहलार भी शुमार है। 
इन सब पर अब बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है। इसलिए वीआरएस लेकर लोकसभा जाना चाहते है। जिससे खुद के साथ बच्चों का भी भविष्य उदय हो जाये। खुद लोकसभा तो बच्चा विधानसभा पहुंचकर देश व प्रदेश की सेवा कर सकें।

Share This News :