Homeव्यापार ,
बढ़त के साथ खुला बाजार कुछ देर बाद हुआ सपाट, सेंसेक्स नीचे

मुंबई। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। शुरुआती घंटे में बढ़त दिखाने वाला बाजार फिसलता नजर आ रहा है। हालांकि शुरुआती मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स 31600 के बार और निफ्टी 9900 के स्तर के करीब पहुंच गया। लेकिन करीब 11.45 बजे सेंसेक्स 22 अंकों की गिरावट के साथ 31502 के स्तर पर और निफ्टी 2 अंकों की बढ़त के साथ 9840 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बाजार की तेजी चौतरफा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के साथ साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स आधा फीसद से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मेटल इंडेक्स 1 फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट आईटी और फार्मा शेयरों में है।

शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयरों में वेदांता, बीपीसीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील और ओेएनसीजी टॉप गेनर में शामिल है। इन सभी शेयरों 1.5 फीसद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट इंफोसिस, सिप्ला, एशियन पेंट्स, गेल और एपयूएल के शेयर में है।

विशेषज्ञों का नजरिया

आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के टेक्निकल एनालिस्ट अबनीश कुमार ने कहा, 'पिछले कारोबारी दिन पर बैंक व फार्मा के साथ इन्फोसिस के कारण आइटी शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। इससे निफ्टी निचले स्तर पर रहा। इन सेक्टरों में किसी भी तरह का बदलाव बाजार की चाल को तय करेगा।'

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'यूरोप में आतंकी हमले से निवेशकों की धारणा नकारात्मक हुई है। इस हफ्ते इसका भी असर बाजार पर पड़ सकता है।' इस हफ्ते गणेश चतुर्थी की वजह से शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा।

Share This News :