Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मुख्य मंत्री चौहान ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

भोपाल!  à¤®à¤§à¥à¤¯à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ में पर्यटन को बढ़ावा देने के सुफल के रूप में प्रदेश में आने वाले सैलानियों की रुचि और रुझान बढ़ा है। पर्यटकों की सुख-सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा पर समुचित ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश की नई पर्यटन नीति निवेशकों के अनुकूल और उदार है। यह जानकारी आज यहाँ म.प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित एम.पी. ट्रेवल मार्ट के तृतीय सोपान के शुभारंभ अवसर पर दी गई। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश के पर्यटन और टूरिस्ट संस्थान के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एम.पी.ट्रेवल मार्ट के मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन भी किया। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्‍द्र पटवा तथा पर्यटन विकास निगम के अध्‍यक्ष श्री तपन भौमिक भी मौजूद थे। पर्यटन सचिव एवं राज्‍य पर्यटन विकास निगम के एमडी श्री हरि रंजन राव ने अतिथियों को प्रदर्शनी एवं ट्रेवल मार्ट में हिस्‍सा ले रहे संस्‍थानों के बारे में अवगत करवाया।

ट्रेवल मार्ट में प्रदर्शनी और लाइव डेमो आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं। प्रदर्शनी में म.प्र. पर्यटन विकास निगम, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोवा समेत अन्य प्रदेश के पर्यटन निगम, इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन, जल-महोत्‍सव हनुवंतिया, इंडो-एशिया टूर, इंडिया टूरिज्‍म इंदौर, रेडिशन अतिशय रेसीडेंसी, जहाँनुमा ग्रुप होटल, क्‍लब महिन्‍द्रा, रण उत्सव कच्छ, जंगल ऑफ इण्डिया, इण्डिया टूरिज्म मुम्बई, ताज सफारी, अशोक होटल ग्रुप समेत होटल, हॉस्पिटेलिटी एवं ट्रेवल तथा टूर आदि से संबंधित प्रतिष्ठित कम्पनी, संस्‍थान और एसोसिएशन ने अपने स्टॉल आकर्षक ढंग से प्रदर्शित कर प्रचार साहित्य भी उपलब्ध करवाया है।

प्रदर्शनी में मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पवेलियन को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इसमें मुख्‍य रूप से मध्‍यप्रदेश पर्यटन के पापुलर टी.वी.सी.‘एम.पी. में दिल हो बच्‍चे सा’ भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही विश्‍व धरोहर खजुराहो, साँची, भीम बेठका, कान्‍हा, पन्‍ना, पेंच नेशनल पार्क जंगल कैम्‍प, बाँधवगढ़, पढ़ावली एवं पुरवा फाल्‍स आदि को आकर्षक ढंग से दिखाया गया है। प्रदर्शनी में मध्‍यप्रदेश पर्यटन के अन्‍य प्रमुख स्‍थलों और ऐतिहासिक महत्‍व की धरोहरों के छायाचित्रों को भी सुरुचिपूर्ण ढंग से संजोया गया है।

प्रदर्शनी में माटी कला बोर्ड, गोंड पेंटिंग, बाघ प्रिंट, एम.पी. मिल्क फेडरेशन, संत रविदास एम.पी. हस्तकला एवं हस्तशिल्प विकास निगम, अतुल्य भारत के संबंध में सुरुचिपूर्ण एवं आकर्षक चित्र एवं वस्तुएँ प्रदर्शित की गयी हैं। बड़ी संख्या में आये देश-विदेश के पर्यटन, टूरिस्ट एवं ट्रेवल संस्थाओं के प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर रुचि प्रदर्शित की।

Share This News :