Homeअपना शहर ,
मध्यस्थता से दोनों पक्षों की जीत होती है – प्रधान न्यायाधीश

श्री अभय कुमार जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के संरक्षण में शनिवार को जिला न्यायालय एवं कुटुम्ब न्यायालय में मीडिएशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कुटुम्ब न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री जी एस सलूजा, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय ग्वालियर द्वारा बताया गया कि “मध्यस्थता में दोनों पक्षों की जीत होती है”। पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामा एवं मीडिएशन प्रक्रिया द्वारा मामलों के निराकरण में उनके मध्य संवाद स्थापित रहना चाहिए, ताकि उनके बीच में समझौता प्रक्रिया आसान हो सके।

      उक्त कार्यक्रम में श्री ए के श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ग्वालियर द्वारा बताया कि “मीडिएशन की मूल भावना को समझें एवं पवित्र कार्य करने में अपना सहयोग प्रदान करें”। अधिवक्ता श्री विजय कृष्ण योगी ने मीडिएशन के लाभों की जानकारी प्रदान की। मीडिएटर श्री हरीश दीवान ने बताया कि मीडिएशन के सफल प्रकरणों के संबंध में अपने विचार एवं अनुभव व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार व्यक्त श्री हर्ष राज दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया।

      इसके साथ ही जिला न्यायालय परिसर में मीडिएशन सेंटर में मीडिएशन सेंटर में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मीडिएटर डॉ. प्रदीप कश्यप द्वारा पक्षकारों को मीडिएशन के लाभों के संबंध में जानकारी दी एवं उनके द्वारा प्री-मीडिएशन के पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण जिला न्यायालय के मीडिएशन सेंटर में किया जा रहा है।

Share This News :