Homeअपना शहर ,
नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम का दायित्व: महापौर

शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम का दायित्व है तथ निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं। उक्ताशय के विचार महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आज निगम की कार्यशाला में जनसुविधा के लिए क्रय किए गए मोबाइल टाॅयलेट के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर कार्यशाला प्रभारी श्री प्रदीप वर्मा, नोडल अधिकारी मदाखलत श्री केशव सिंह चैहान, श्री शैलेन्द्र सक्सैना सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा जनसुविधा के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों को सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराने के लिए 12 नवीन मोबाइल टाॅयलेट क्रय किए जाने हैं, जिसमें से अभी दो टाॅयलेट आ चुके हैं। जो कि चार-चार सीटर हैं। प्रति टाॅयलेट की लागत 2 लाख 10 हजार रुपए है। इन दो नए मोबाइल टाॅयलेट का आज महापौर जी द्वारा लोकार्पण किया गया।

Share This News :