Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
ब्रिक्स सम्मेलन के लिए पुतिन-जिनपिंग पहुंचे गोवा

आठवां ब्रिक्स सम्मेलन आज से गोवा में शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में बिम्सटेक देशों के साथ साथ ब्रिक्स देशों के सदस्य देश भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन के दौरान चीन और रूस के राष्ट्रपतियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम मुलाकात होगी। इस सम्मेलन के दौरान भारत की कोशिश आतंकवाद के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने और विश्व समुदाय में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की होगी।
सम्मेलन के लिए राष्ट्रध्यक्षों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। एयरपोर्ट पर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने इनकी अगवानी की। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज सुबह गोवा पहुंचे।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हालांकि घने कोहरे के कारण करीब 9 घंटे देरी से गोवा पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया इसके बाद दोनों के बीच अहम मुलाकात हुई। करीब दोपहर 1 बजे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी गोवा पहुंच गए। आज मोदी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे।
चीनी राष्ट्रपति की अगवानी विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने दक्षिण गोवा में आयोजन स्थल से 15 किलोमीटर दूर दाबोलीम हवाईअड्डा के पास आईएस हंस बेस में की। शी के स्वागत में कलाकारों ने विभिन्न भारतीय नृत्य किए जिसमें देश की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया गया। चीनी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिनके द्वारा भारत की एनएसजी सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र में जैश ए मोहम्मद प्रमुख और पठानकोट हमले के सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने जैसे मुद्दे उठाए जाने की संभावना है।
पांचों सदस्य देशों के बीच सहयोग की प्रगति जारी रहने को गोवा सम्मेलन में प्रदर्शित किए जाने का जिक्र करते हुए चीनी आधिकारिक मीडिया ने ब्रिक्स की पश्चिमी देशों द्वारा आलोचना किए जाने की निंदा की। साथ ही कहा कि सदस्य देशों के बीच असहमति मामूली है और सहयोग नियम है।

Share This News :