Homeअपना शहर ,
चम्बल में विकास की अपार संभावनायें - मंत्री श्री रूस्तम सिंह

घरेलू पर्यटन को बढाने के प्रयास जरूरी - सांसद श्री अनूप मिश्रा

दो दिवसीय "चम्बल कल आज और कल" कार्यक्रम सम्पन्न

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि चम्बल में विकास के लिए अपार संभावनायें है, अब यहां विकास की बातें होती है। पिछले 10-15 वर्षो में तेजी से हुये विकास के प्रत्यक्ष उदाहरण आप सभी के सामने है । मुरैना क्षेत्र में ककनमठ, मितावली, पढावली, बटेश्वरा, नरेश्वर, लिखीछाज, शनिमंदिर जैसे कई पर्यटन स्थल है जहां लोग दिल्ली जैसे बडे शहरों से देखने का यहां आते है। प्रदेश सरकार ने भी इन स्थलों के लिए सुचारू आवागमन हेतु सडकों का निर्माण किया है । यह बात उन्होने आज प्रशासन व प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम "चम्बल कल आज और कल" के दूसरे दिन टी एस एस स्कूल के सभाग्रह में पूर्व एवं वर्तमान में रहे आईएएस, आईपीएस अधिकारियों को सम्बोधित करते समय कही।

      इस अवसर पर रिटायर आईएएस/आईपीएस सर्वश्री आई एस राव, एम नटराजन, संदीप खन्ना, एस सी बर्धन, एच पी तिवारी, खुशीराम, आर सी छारी, ए आर पवार, पुखराज मारू, आर बी शर्मा,  वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाठक, गिरीश उपाध्याय, अरबिन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे ।

      कार्यक्रम में सांसद श्री अनूप मिश्रा, भिण्ड सांसद श्री भागीरथ प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, कुक्कुट पालन निगम के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, महापोर श्री अशोक अर्गल, आईजी जी आर मीणा, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री विनोद शर्मा, कलेक्टर गुना श्री राजेश जैन, पूर्व मुरैना कलेक्टर रहे उड़ीसा कैडर के आईएएस श्री एन बी एस राजपूत, पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री विनीत खन्ना, पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री नवनीत भसीन, आर एस रूहल, नगर पालिका अध्यक्ष बानमोर, सभापति श्री अनिल गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह, श्री रमेश सिकरवार, डा. के एल राठी, रघुराज कंषाना, हमीर सिंह पटेल सहित बडी संख्या में पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं निर्वाचित प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तोमर ने किया।

      कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने आयोजन की भूमिका को विस्तृत रूप से रखते हुये कहा कि अब चम्बल में बदलाव की ब्यार चल निकली है । कुछ ही वर्षो में मुरैना में हजारो करोड रूपये की योजनायें आरंभ हो चुकी है इनसे आवागमन, व्यवसाय, सिंचाई, पर्यटन, कृषि जैसे लाभान्वित होंगे । उन्होने कहाकि श्योपुर से भिण्ड तक बीहण क्षेत्र में सडक बनाने की योजना है । जिसको युमना एक्सप्रेस की तर्जपर चम्बल एक्सप्रेस नाम दिया जाये । कलेक्टर ने बताया कि "चम्बल गाथा" पर फिल्म तैयार की गई है । इसके साथ साथ संभाग स्तर की धरोहर को संग्रहालय में संग्रहित किया गया है । कलेक्टर श्री शर्मा ने यह भी बताया कि –      भिण्ड-दतिया सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने कहा कि चम्बलांचल के मुख्यालय मुरैना में होने विकास की लहर निश्चित तोर पर भिण्ड को भी प्रभावित करेगी । यहां से विकास की लहर भिण्ड पहुचेगी । उन्होने भिण्ड से महोवा तक आरंभ होने वाली रेल लाइन को भिण्ड की अभी तक की सबसे बडी उपलब्धि बताया ।      कार्यक्रम में मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि मुरैना जिला सहित चम्बल में पर्यटन की अपार संभावनायें है इसके लिए अंचल के लोगों को भी आगे आना पडेगा । सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि मुरैना जिले को पर्यटन का हब बनाने के लिए आज महत्वपूर्ण आवश्यकता है कि घरैलू पर्यटन को बढावा दिया जाये । इससे मुरैना की पर्यटन समृद्धि देश विदेशों में हो जायेगी और मुरैना का नाम रोशन होगा । मुरैना के पर्यटन हब बनते ही यहां रोजगार की अपार संभावनायें बढ जायेगी, जिससे यह क्षेत्र आर्थिक रूप से समृद्ध हो जायेगा । उन्होने जिला प्रशासन व पत्रकारों के इस कार्य को मील का पत्थर बताया । इससे आमजन में जागरूकता उत्पन्न होगी ।

  • कलेक्टर ने कहा कि जिलें में विकास के लिए 107 करोड रूपये का सीवर कार्य।
  • 95 करोड रूपये से डोर टू डोर घर पानी देने की योजना, जिसमें चम्बल से पानी लाने प्रोजेक्ट मंजूर होने वाला है ।
  • ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन के द्वारा घर घर पानी पहुचने प्रक्रिया प्रचलन में है।
  • चम्बल संभाग में 105 करोड की आवासीय योजना स्वीकृत है ।
  • नवीन कलेक्ट्रेट 14 करोड रूपये, नगर निगम भवन, 3 करोड रूपये की लागत से जिला पंचायत भवन बनाने की मंजूरी मिल चुकी है ।
  • नहरो से 1 लाख 80 हजार हैक्टेयर में लोगों के खेतों तक पहुचाना है ।
  • रोड नेटवर्क में प्रमुखता से कार्य किये गये है जिसमें सेवर घाट, अटार घाट, पिन्हाट घाट पुल की मंजूरी मिल चुकी है ।
  • 92 करोड रूपये की लागत से एक कि.मी से अधिक फ्लाईओवर स्वीकृत हो चुका है ।
  • मुरैना बसाहट में 110 करोड की परियोजना बनाई है, जिसमें 80 करोड रूपये के मकान बनेगे शेष राशि विकास कार्यो पर खर्च होगी ।
  • जिले की विधान सभाओं में स्टेण्डियमों का कार्य तेजी से चल रहा है ।
  • कैलारस सुगर मिल को पीपीटी मोड पर चलाना ।
  • चम्बल रिवाइंन के सहारे कैसे चम्बल को पुन: हरा-भरा बनाया जाये इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के पेड-पौधे रोपे जाने कार्य प्रारंभ है । पूरे प्रयास होगे कि यमुना एक्सप्रेस की तर्ज पर चम्बल एक प्रेस भी चम्बल रिवाइन से होकर निर्माण हो ।

कार्यक्रम में सभी रिटायर ववर्तमसन में पदस्थ रहे अधिकारियों का स्मृति चिन्हि देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Share This News :