Homeदेश विदेश ,
महज 9 साल की मुस्कान झुग्गी में चलाती हैं लाइब्रेरी, अब सम्मानित करेंगी साक्à¤

भोपाल। ओलंपिक की पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक भोपाल में झुग्गी में लाइब्रेरी चलाने वाली नौ साल की मुस्कान को सम्मानित करेंगी। नीति आयोग की तरफ से नौ सितंबर को दिल्ली में ये सम्मान दिया जाएगा। Women Transforming India यानि भारत को बदलती  बारह महिलाओं में मुस्कान को रनर-अप चुना गया है।

भोपाल में दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती में बनी लाइब्रेरी की नींव मुस्कान नाम की नौ साल की लड़की ने रखी है। बच्चे तो बच्चे, मोहल्ले का हर शख्स जानता है मुस्कान की इस लाइब्रेरी को। अब तो नीति आयोग ने भी मुस्कान की लाइब्रेरी पर तमगा लगा दिया है। नीति आयोग ने मुस्कान को बदलाव लाने वाली लड़की माना है और मुस्कान ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के हाथों सम्मानित होने जा रही हैं। मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान आना लाज़मी है।

Share This News :