Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निगवानी हितग्राही सम्मेलन में लगाई घोषणाओं की झड़ी

1201 हितग्राहियों को हित लाभ किए वितरित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनूपपुर जिले के ग्राम निगमानी में हितग्राही सम्मेलन में अनेक घोषणाएँ की। श्री चौहान ने रेउसा, खोड़री हाईस्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन, बेलियाछोट माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन, कोतमा से निगवानी रोड का उन्नयन, हायर सेकेण्डरी निगवानी में 12 कक्ष एवं बाउण्ड्री वाल का निर्माण, निगवानी में गोदाम निर्माण, निगवानी में ओव्हर हेड टैंक निर्माण, खम्हरौध, झलमुड़ी आदि ग्रामों में विद्युतीकरण और निगवानी में आईटीआई खुलवाने की घोषणा की। उन्होंने कोठी के उप स्वास्थ्य केन्द्र को बी मॉर्क ग्रेड देने का परीक्षण करवाने और छुलहा केवई नदी में सीतामढ़ी के पास बाँध निर्माण का सर्वे करवाने की भी घोषणा भी की।

सम्मेलन में 502 हितग्राही को आवास पट्टे, 209 हितग्राही को बीपीएल राशन कार्ड, 20 हितग्राही को कर्मकार मंडल के तहत नवीन पंजीयन, 30 हितग्राही को इंदिरा गांधी वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति दी गई। लाडली लक्ष्मी योजना में 510 हितग्राही को 601 लाख 80 हजार रुपए का हित लाभ दिया गया। कृषि विभाग के मैक्रो मैनेजमेंट योजना में 2 हितग्राही को टेक्टर और 14 हितग्राही को अन्य कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। पाँच हितग्राही को प्लास्टिक क्रेटस एवं 100 हितग्राही को उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन दिया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों की सुख-समृद्धि के लिए खेतों में पानी पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। खेती-किसानी में समृद्धि होने से ही प्रदेश के धन-धान्य में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के विकास को मिशन के रूप में लिया गया है अब प्रदेश के सभी वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश सोनी और श्री रामअवध सिंह, पूर्व विधायक श्री दिलीप जायसवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में कन्या-पूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने प्रदेश में सम्पूर्ण विकास का संकल्प लिया है, जो सबसे पीछे और सबसे नीचे है उनके लिए सबसे पहले योजनाओं का लाभ देकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में 87 हजार पट्टे वितरित किए गए हैं। जिन्हें पट्टे नहीं मिले हैं, उन्हें शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि जिनके पास मकान नहीं है, उन्हें मकान बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपए का अनुदान, शौचालय के लिये 12 हजार रुपए का अनुदान तथा आवास में खुद काम करने वाले लोगों को मनरेगा की मजदूरी भी दी जाएगी।

Share This News :