Homeप्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
वैंकटनगर में महाविद्यालय खुलेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंघौरा के पंच-सरपंच एवं हितग्राही सम्मेलन में
ग्रामीण विकास के लिए की अनेक घोषणाएँ
2343 हितग्राहियों को 1496.83 लाख के हित लाभ वितरित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंघौरा में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ी के लिए नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वेंकटनगर हायर सेकेण्डरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, सिंघौरा एवं आसपास के ग्रामों में विद्युत अवरोध को दूर करने के लिये सब स्टेशन की स्थापना तथा अमगवां, पोंडी, राजेन्द्रग्राम मार्ग के निर्माण में वन विभाग के अवरोध को दूर कर शीघ्र निर्माण पूरा करने संबंधी घोषणाएँ की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणाएँ अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत सिंघौरा में पंच-सरपंच एवं हितग्राही सम्मेलन में की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की धरती में पैदा होने वाले किसी भी व्यक्ति को आवासहीन नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन्म लेने वाले ऐसे व्यक्तियों, जिनके पास आवास नहीं है, को चिन्हित कर उन्हें जमीन का पट्टा मुहैया करवाये जाने का काम किया जा रहा है। पट्टा मुहैया करवाने के बाद प्रदेश के गरीब और कमजोर तबके के लोगों को प्रदेश सरकार आवास बनाने के लिये 1 लाख 20 हजार रूपए की सहायता देगी। शौचालय निर्माण पर हितग्राही को 12 हजार रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आगामी दो वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र में 8 लाख और नगरीय क्षेत्र में 5 लाख आवास बनाये जाएंगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भू-अधिकार पत्रों का वितरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कन्या-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ 22 लाख की लागत की सिंहपुर डायवर्सन निर्माण योजना, 73 लाख 35 हजार की लागत की मेड़ियारास आवर्धन जल प्रदाय योजना और 9.87 लाख की देवहरा आवर्धन जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई के लिए संकल्पबद्ध होकर अनेक योजनाओं का संचालन कर रही हैं। जरूरत है कि सभी अपने बच्चों को शिक्षा के लिए नियमित रूप से स्कूल-कॉलेज भेजें।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समूह को विकास के प्रति संकल्पबद्ध रहने का संकल्प भी दिलवाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं गाँव-गाँव पहुँचकर विकास के कार्यों की स्वयं समीक्षा कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।

इस अवसर पर विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता और पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह सिंग्राम उपस्थित थे।

Share This News :