Homeदेश विदेश ,
मंडी में मोदी, 3 जल विद्युत परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे। यहां मंडी में उन्होंने तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी यहां पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने पड्डल मैदान पर पहुंचने के बाद 3 जलविद्युत परियोजनाओं एनटीपीसी-कोलडैम की 800 मेगावाट, एनएचपीसी की 520 मेगावाट, पार्वती-पावर स्टेशन और एसजेवीएनएल की 412 मेगावाट की रामपुर जल विद्युत स्टेशन की परियोजनाओं का उद्घाघटन किया।

इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं खान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।

Share This News :