Home > राज्यो से ,खाना खजाना ,खास खबरे,slider news,
सेना से कभी रिटायर नहीं हुए मार्शल अर्जन सिंह का निधन, 1965 युद्ध में थी बड़ी भूमिका

वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. अर्जन सिंह को जब वायु सेना प्रमुख बनाया गया था तो उनकी उम्र उस वक्त महज 44 साल थी और आजादी के बाद पहली बार लड़ाई में उतरी भारतीय वायुसेना की कमान उनके ही हाथ में थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया.