Homeदेश विदेश ,
विनय कटियार बोले- जनता को चुनावी लॉलीपॉप नहीं, राम मंदिर चाहिए

राम मंदिर को लेकर भाजपा नेता विनय कटियार ने मंगलवार को राज्य व केंद्र सरकार पर हमला बोला। राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभा चुके कटियार ने कहा कि जनता को चुनावी लालीपॉप नहीं, राम मंदिर चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर भी ढाई साल में राम मंदिर के लिए कोई प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया।

अयोध्या और राम को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच शुरु हुई जंग में बुधवार को कटियार भी कूद पड़े। कटियार ने कहा कि रामायण पार्क के लिए राज्य सरकार जमीन देने की बात कर रही है, लेकिन जमीन है कहां? दो महीने में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी और उसके बाद चुनाव शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने और अयोध्या को रक्त रंजित कर देने वाले मुलायम सिंह यादव की पार्टी की सरकार किस मुंह से रामायण पार्क की बात करती है। उन्होंने चुनौती के अंदाज में कहा कि राम से इतना ही प्रेम है तो जन्म भूमि पर मंदिर बनवाएं हम उनके समर्थन को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की दिशा में केंद्र सरकार ने भी ढाई साल में कोई प्रयास नहीं किया।

उन्होंने कहा कि यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का वजूद खत्म हो जाएगा। बोले- मैं राम मंदिर निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने को लेकर वे पीएम मोदी से आग्रह करूंगा।

Share This News :