Homeदेश विदेश ,
भुवनेश्वर पहुंचे जे पी नड्डा, सम अस्पताल का लिया जायजा

सम अस्पताल में आग की घटना के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा आज भुवनेश्वर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान नड्डा ने घायल रोगियों के इलाज के लिए ओडिशा सरकार को पूरी तरह सहयोग करने का भरोसा दिया।

सम अस्पताल पहुंचने के बाद जे पी नड्डा ने वहां के हालात का जायजा लिया और कहा कि पहली नजर में ये मामला सुरक्षा का लगता है। हमें इस पर और काम करने की जरूरत है।

नडडा ने कहा, मैं यहां आरोप-प्रत्यारोप के लिए नहीं आया हूं। हमारी प्राथमिकता रोगियों का उचित उपचार कराना है जो दो दिन पहले अस्पताल में आग की घटना में घायल हो गये। उन्होंने कहा कि आग की घटना में झुलस गये रोगियों के बेहतर उपचार के लिए केंद्र सरकार कदम उठाएगी। राज्य सरकार ने अग्निकांड में जांच के लिए समितियों का गठन किया है।

स्वास्थ्य मंत्री नडडा और तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एम्स, भुवनेश्वर, एएमआरआई अस्पताल और केआईएमएस अस्पताल में रोगियों से मुलाकात की। दोनों मंत्री सम अस्पताल भी गए। बता दें कि सोमवार शाम को सम अस्पताल में आग की घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी।

Share This News :