Homeव्यापार ,
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सैंसेक्स 447 अंक गिरकर बंद

 à¤¶à¥‡à¤¯à¤° बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में आज सैंसेक्स 31 अंक गिरकर 32339 अंक पर और निफ्टी 28 अंक लुढ़ककर 10094 अंक पर खुला था।  à¤•à¤¾à¤°à¥‹à¤¬à¤¾à¤° के अंत में आज सैंसेक्स 447.60 अंक यानि 1.38 फीसदी घटकर 31,922.44 पर और निफ्टी 157.50 अंक यानि 1.56 फीसदी घटकर 9,964.40 के स्तर पर बंद हुआ है।फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया द्वारा प्रशांत महासागर में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किए जाने की आशंका है। इससे एशियाई बाजारों में कमजोरी आई है। एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय मार्कीट पर दिखा।  à¤—्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने 1999 के बाद पहली बार चीन की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग घटाई है। इसका असर शंघाई मार्कीट पर हुआ। अमरीका ने नॉर्थ कोरिया पर नया प्रतिबंध लगाया है। नॉर्थ कोरिया पर नया प्रतिबंध लगाते हुए अमरीका ने कहा है कि वह वहां से कारोबार करने वाली कंपनियों से कोई संबंध नहीं रखेगा। 

Share This News :