Homeवायरल न्यूज़,slider news,
IRCTC ने किया साफ, नहीं ब्लॉक हुए किसी बैंक के कार्ड

ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा 6 बैंकों के कार्ड बैन किए जाने की खबरों का रेलवे ने खंडन किया है। रेलवे ने कहा है कि यात्री किसी भी बैंक के कार्ड से टिकट बुक करवा सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को मीडिया में खबर आई थी कि आई.आर.सी.टी.सी. ने सुविधा शुल्क को लेकर 6 बैंकों के कार्ड बैन कर दिए हैं।

खबरों में कहा गया था कि बैंकों और आई.आर.सी.टी.सी. के बीच सुविधा शुल्क को लेकर विवाद चल रहा है। आई.आर.सी.टी.सी. ने साल की शुरुआत में बैंकों से सुविधा शुल्क की राशि बराबर बांटने के लिए कहा था वहीं बैंकों का दावा है कि आई.आर.सी.टी.सी. यह पूरी राशि खुद रखना चाहता है। मीडिया में खबर आने के बाद अब रेलवे ने इसे लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में रेल मंत्रालय ने लिखा है आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा किसी भी बैंक के कार्ड को बैन नहीं किया गया है।

Share This News :