Homeराज्यो से ,
जयललिता स्वस्थ, जल्द घर लौटेंगी: पार्टी

तमिलनाडु के सत्ताधारी दल अन्नाद्रमुक ने दावा किया है कि अस्पताल में भर्ती पार्टी सुप्रीमो जयललिता का स्वास्थ्य अब पूरी तरह ठीक है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द घर वापस लौटेंगी।

अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने गुरुवार को बताया कि अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा (जयललिता) के स्वास्थ्य में बहुत अच्छा सुधार हुआ है और वह जल्द घर लौटेंगी। कहा कि जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली जयललिता चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार आराम कर रही हैं। अन्यथा, वह पूरी तरह ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर ईश्वर उनके साथ है।

उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से और योजनाएं घोषित किए जाने की संभावना जताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के लिए कई लाभ इंतजार कर रहे हैं। स्वस्थ होने के बाद जयललिता कई और कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान करेंगी।

इस बीच जयललिता का हाल जानने अन्नाद्रमुक के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता एचवी हांडे अपोलो अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैंने डॉक्टरों की टीम से मुलाकात की है। मैं इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हूं कि मुख्यमंत्री एक हफ्ता या 10 दिन के भीतर वापस घर लौट आएंगी।’ हांडे ने कहा कि अस्पताल में लोकसभा उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरई से भी मुलाकात हुई और उन्होंने भी सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

लंदन के विशेषज्ञ कर रहे इलाज
जयललिता के स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखने वाली चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम में लंदन से आए डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा एम्स दिल्ली के तीन डॉक्टर भी उनके इलाज में अपोलो अस्पताल की मदद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद गत 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share This News :