Homeमनोरंजन ,
राजनीति में आना होगा तो डंके की चोट पर आएंगे

मुंबईः दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि कसौली में वायुसेना के अधिकारियों से मिलकर उन्हें बेहद खुशी हुई। अनुपम ने रविवार सुबह ट्विटर पर अधिकारियों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और शीर्षक में लिखा, “कसौली में वायुसेना दिवस (आठ अक्टूबर) के मौके पर इन युवा अधिकारियों से मिलकर बेहद खुशी और गर्व महसूस हुआ। हम उनकी वजह से यहां हैं।”

 

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही अनुपम खेर के शिमला से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है लेकिन उन्होंने इस पर विराम लगा दिया है। अनुपम खेर रविवार को लिटफैस्ट में भाग लेने कसौली आए थे व इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया कि यह सब बकवास है। उन्होंने कहा कि वह अभी राजनीति में आना ही नहीं चाहते और इसके लिए किसी ने उनसे पूछा तक नहीं। उन्हें भी पता चला है कि सोशल मीडिया व कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए उनके नाम को लेकर राजनीति की जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि जब उन्हें राजनीति में आना होगा तो डंके की चोट पर आएंगे। उन्होंने कहा कि जब वह देशहित की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं कि वह पॉलिटिक्स में आ रहे हैं। यदि कोई अभी इसके लिए उनसे आग्रह भी करेगा तो भी वह मना कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास अभी बहुत कार्य है और व्यस्तता काफी अधिक है। वह फाऊंडेशन चला रहे हैं, स्कूल चला रहे हैं और भी बहुत से कार्य कर रहे हैं और ऐसे में कम से कम 4-5 साल तक उनका कोई इरादा राजनीति में आने का नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को नॉन व पॉपुलर केस चाहिए व ऐसे में लोग इसका फायदा उठाकर राजनीति करते हैं।

Share This News :