Homeमनोरंजन ,slider news,
रहस्य से कम नहीं है रेखा का जीवन

भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा गणेशन का आज जन्मदिन है. उनकी जिंदगी हमेशा से चर्चा का विषय रही है. चाहे वह प्रोफेशनल फ्रंट हो या पर्सनल. कहा यह भी जाता है कि उन्होंने कई शादियां की हैं. पति की मौत हो के बाद भी हमेशा सिंदूर लगाए रखना लोगों के मन में कई सवाल खड़े करता है. अमिताभ से लेकर अक्षय कुमार तक से रेखा का नाम जुड़ारेखा की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. कहा जाता है कि उन्होंने कई शादियां की है. लेकिन सच क्या है यह सिर्फ रेखा ही जानती हैं. उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. मुकेश ने शादी के एक साल बाद आत्महत्या कर ली थी.रेखा का अपने करियर के दौरान कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा. अमिताभ बच्चन, राज बब्बर, विनोद मेहरा, नवीन निश्चल, जीतेंद्र, यश कोहली, किरन कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, साजिद खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ नाम जुड़ा.खबरें तो यह भी हैं कि उन्होंने विनोद मेहरा से गुपचुप शादी की. लेकिन सिमी अग्रवाल के शो में उन्होंने इस खबर का खारिज किया थाउनका बिग बी के साथ अफेयर तो जगजाहिर है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनका संजय दत्त के साथ भी नाम जुड़ चुका है. जो कि उनसे 5 साल छोटे हैं. कहा यह भी जाता है कि रेखा ने अमिताभ को जलाने के लिए संजय दत्त से शादी भी कर ली थी.रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा की वजह से कमल हसन और उनकी पत्नी वाडी गणपति के बीच तनाव पैदा हुआ.रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. वह साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावली की बेटी हैं.कहा जाता है रेखा जब हुई तब उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. रेखा का बचपन संघर्ष भरा रहा है. क्योंकि उनके पिता ने कभी उनकी परवाह नहीं की. उनके पिता ने कभी रेखा को अपना नाम नहीं दिया.रेखा के पिता ने  चार शादियां की थीं, लेकिन रेखा की मां से कभी शादी नहीं  की. रेखा को अपने पिता से इतनी नफरत थी कि वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गईं.रेखा को दुनिया घूमने का शौक था इसलिए वह एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. लेकिन वह कम उम्र के कारण रिजेक्ट हो गई थीं.रेखा को मेकअप करना बहुत पसंद है. वह एयरहोस्टेस से दोस्ती करती थीं. ताकि वह उन्हें विदेश से बेहतरीन मेकअप का सामान दे सके.रेखा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने नन बनने की ठानी. आयरलैंड में एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने के बाद उन्हें यह ख्याल आया.आर्थिक तंगी के चलते रेखा को तेलुगु की B और C ग्रेड फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया.बॉलीवुड में 4 दशकों से काम कर रही रेखा की एक ऐसी ख्वाहिश थी जो कि पूरी नहीं हो पाई. दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार की हीरोइन बनने का उनका सपना अधूरा रह गया.फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में वह अपनी डार्क कलर की वजह से असहज रहती थीं. यहां तक कि बॉलीवुड में भी कई लग उन्हें बदसूरत मानते थे.बहुत कम लोगों को यह पता है कि वह बहुत अच्छी मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने नीतू सिंह के लिए याराना और स्मिता पाटिल के लिए वारिश में डबिंग की है.रेखा को गाने का बहुत शौक है. आरडी बर्मन की रिक्वेस्ट पर उन्होंने फिल्म खूबसूरत को दो गाने गुनगुनाए थे.रेखा को बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा और सेक्स सिंबल कहा जाता है. उनके पास कोई स्टाइलिस्ट नहीं है. वह अपने कपड़े और लुक खुद ही स्टाइल करती हैं.कांजीवरम साड़ियों के प्रति उनका प्यार तो सभी जानते हैं. वह अपनी पुरानी साड़ियों को नए-नए स्टाइल में पहनना पसंद करती हैं.वह समय की बहुत पाबंद हैं और सभी समय की कीमत का बहुत ध्यान रखती हैं. इंडस्ट्री में हेमा मालिनी उनकी अच्छी दोस्त हैं. वह ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के हर इवेंट की स्पेशल गेस्ट होती हैं.

Share This News :