Homeप्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
पीथमपुर को तहसील बनाया जायेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीथमपुर में 500 करोड़ के विकास कार्य की घोषणा की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीथमपुर को आदर्श औद्योगिक नगरी बनाया जायेगा। पीथमपुर को तहसील का दर्जा दिया जायेगा। श्री चौहान आज धार जिले के पीथमपुर में आमसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीथमपुर तहसील में किन गाँव और क्षेत्र को जोड़ा जाये, इसके लिये शीघ्र ही सर्वे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना का पानी भी पीथमपुर वासियों को उपलब्ध करवाया जायेगा और केन्द्र सरकार की अमृत योजना से भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना के साथ ही उन्हें कुशल मानव संसाधन मिले, इसके लिये बड़े पैमाने पर युवकों को कौशल प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने पीथमपुर के दो हाई स्कूल सागरकुटी और ब्रह्माकुंडी को हायर सेकेण्डरी में उन्नयन करने, सागरकुटी से सागौर तक की सड़क का नगरपालिका को हस्तांतरण, हॉकर्स जोन एवं हॉट-बाजार के लिये जमीन का आवंटन और संजय जलाशय का नगरपालिका को हस्तांतरण का परीक्षण करवाने की घोषणा की। उन्होंने 140 करोड़ लागत के 28 कार्य का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। इसके साथ ही 300 करोड़ की नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना से जल-वितरण करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासन की विभिन्न योजनाओं के हित-लाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये।

Share This News :