Homeअपना शहर ,
महापौर ने किया सडकों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न सडकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र राणा, पार्षद दिनेश दीक्षित, जबर ंिसह सहित मुख्य समन्वयक अधिकारी प्रेम पचौरी, क्लटर अधिकारी  सुशील कटारे एवं रामप्रकाश परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की विभिन्न प्रमुख सडकों के डाम्बरीकरण के लिए 25 करोड रुपए की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी गई है। इनमें से अनेक सडकों का निरीक्षण आज महापौर  शेजवलकर ने किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सर्व प्रथम शान ओ शौकत से नौगजा रोड एवं एमएलबी रोड, मरीमाता महलगांव से रेलवे लाइन एवं शिन्दे की छावनी रोड, रेलवे ट्रेक के पास से राम रहीम दरगाह से बिरला नगर सब्जीमंडी तक की सडक, दीनदयाल नगर के गेट नम्बर 1 से कुशवाह मार्केट तथा गेट नम्बर 2 तक की सडक, गोले का मंदिर से 7 नम्बर चौराहा तक की सडक, एसपी ऑफिस से पटेल नगर तक की सडकों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share This News :