Homeअपना शहर ,
आज लगेगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन भी

ग्वालियर। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर एवं प्रयास सेवा समिति, ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 21 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक केजी चिल्ड्रन हाईस्कूल, गिरगांव, महाराजपुरा एयरफोर्स स्कूल के बगल में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिविर में मरीजों के नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन भी होंगे। शिविर के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह होंगे। अध्यक्षता जिले के कलेक्टर डॉ. संजय गोयल करेंगे। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर की सचिव सुश्री मीरा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मुरार जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञों द्वारा लोगों की नेत्र संबंधी समस्याओं का जांच परीक्षण किया जाएगा एवं मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया जाएगा। चयनित मरीजों के मुरार जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में जिला चिकित्सालय मुरार के आर.एम.ओ. डॉ. गजराज सिंह गुर्जर, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. डी.के. शर्मा, ईएनटी चिकित्सक डॉ. सुनील शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन गोस्वामी एवं स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. गीता अहिरवार मरीजों के संबंधित रोगों का जांच परीक्षण कर उपचार करेंगी। शिविर का लाभ उठाने के लिए 21 अक्टूबर को ही प्रात: 10 से 11 बजे तक शिविरस्थल पर ही ऑन स्पॉट पंजीयन कराया जा सकता है। सभी मरीजों को सत्यापित पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, या आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। जिन मरीजों का पंजीयन सुबह 10 से 11 बजे तक होगा, उन्हीं की जांच की जाएगी। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर एवं प्रयास सेवा समिति ने सभी से इस नि:शुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Share This News :