Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
दिवाली पर जवानों को केंद्र का तोहफा, सैटेलाइट फोन से एक रु./मिनट में होगी बात

नई दिल्ली.केंद्र ने दिवाली पर फोर्स और पैरामिलिट्री के जवानों को तोहफा दिया है। टेलीकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने कहा कि जवान गुरुवार से एक रुपए/मिनट के कॉल रेट्स पर अपने घरवालों से बात कर सकेंगे। पहले ऐसे ज्यादातर कनेक्शंस के लिए ये कॉल रेट 5 रुपए/मिनट थीं। हालांकि, इनमें से कुछ सब्सिडाइज्ड कनेक्शंस को एक मिनट बात के लिए एक रुपए ही देने होते थे।

Q&A में समझें देश के जवानों से जुड़े फैसले को
Q. क्यों लिया केंद्र ने ये फैसला?
A. सिन्हा ने कहा, "हम ये एलान करते हैं कि गुरुवार से दूरदराज के इलाकों और बॉर्डर की मुश्किल पोस्टों पर तैनात आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान 5 रुपए की बजाय एक रुपए/मिनट के रेट से सैटेलाइट फोन पर बात कर सकेंगे। इससे वे अपने परिवारों से ज्यादा देर तक बात कर सकेंगे।"

Q. और कोई रियायत दी सरकार ने?
A."अभी सिक्युरिटी फोर्सेस को सैटेलाइट फोन कनेक्शन के लिए 500 रुपए का मंथली रेंट देना होता है, लेकिन गुरुवार से उन्हें किसी भी तरह का रेंटल देने की जरूरत नहीं है।"
Q. कौन प्रोवाइड करता है ये सर्विस?
A. "पहले सैटेलाइट फोन सर्विस टाटा कम्युनिकेशंस प्रोवाइड करवाता था, लेकिन अब ये सर्विस बीएसएनएल देती है। 2009-10 में कॉल चार्जेस 1 रुपए थे। ये हर 5 साल में रिवाइज्ड किए जाते हैं। लेकिन, अब हमने फैसला लिया है कि हर कॉल का रेट एक रुपए/मिनट रहेगा और ये 5 रुपए तक नहीं बढ़ाया जाएगा।"
Q. सरकार पर कितना असर पड़ेगा?
A. टेलीकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदरराज ने कहा, "इस फैसले से हर साल 3-4 करोड़ रुपए का भार करेगा, जिसे सरकार उठाएगी।"
Q. अभी देश में कितने सैटेलाइट कनेक्शंस?
A.सुंदरराजन के मुताबिक, "देश में अभी 2,500 सैटेलाइट कनेक्शंस काम कर रहे हैं। हमारी कैपेसिटी 5 हजार की है। हम डिफेंस और होम मिनस्ट्री को बता रहे हैं कि और ज्यादा कनेक्शंस दिए जा सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो अगले 6 महीनों में कैपेसिटी को और बढ़ाया जा सकता है।"

Share This News :