Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर के किसान की बेटी का किया नामकरण

मिर्जापुर। अब तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते आ रहे पीएम मोदी ने अब यूपी की एक बेटी का नामकरण भी किया है। यह बच्‍ची मिर्जापुर के एक किसान की है जिसने पीएम से अनुरोध किया था कि वो उसकी बेटी का नामकरण करें। à¤®à¤¿à¤°à¥à¤œà¤¾à¤ªà¥à¤° के सीकड़ क्षेत्र के एक किसान ने करीब दो महीना पहले एक पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी का नाम रखने का अनुरोध किया। पत्र प्राप्त करने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अगस्त की रात करीब दस बजे किसान को फोन किया और बेटी का नाम बेटी का नाम वैभवी रखने का सुझाव दिया। पीएम के इस सुझाव पर किसान दंपति ने बेटी का नाम वैभवी रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर के सीखड़ क्षेत्र में चुनार कोतवाली क्षेत्र के हासीपुर गांव निवासी भरत सिंह व उनकी पत्नी विभा सिंह की नवजात बेटी का नाम वैभवी रखा है। उन्होंने उसके यशस्वी जीवन की कामना की और आर्शीवाद दिया। प्रधानमंत्री के नाम रखने से 13 अगस्त को जन्मी नन्ही परी वैभवी की माता विभा तथा पिता भरत बेहद प्रसन्न हैं। इनका पूरा परिवार काफी खुश है। परिवार के लोग वैभवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना चाहते है, ताकि वह देश का नाम रोशन कर सके।

 à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं को सम्मान व बेटियों के विकास के बारे में सोचने पर चुनार कोतवाली क्षेत्र के हासीपुर गांव के भरत सिंह पुत्र योगेश सिंह व उनकी पत्नी विभा सिंह ने तय किया था उनके घर अगर बेटी हुई तो वह प्रधानमंत्री से ही उसका नामकरण कराएंगे। उनकी इच्छा को शायद ऊपरवाला भी सुन रहा था। 13 अगस्त को तड़के दो बजकर 25 मिनट पर विभा ने एक बेटी ने जन्म दिया। बेटी पैदा होते ही पति-पत्नी खुश हो गए और उसी दिन सुबह विभा व उनके पति ने मिलकर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा। पत्र में इन लोगों ने लिखा कि आप बेटियों के विकास के लिए काफी कुछ कर रहे है। मेरे घर भी बेटी पैदा हुई है। इसलिए मेरी इच्छा है कि मेरी बेटी का नाम आप रखें।

 à¤‡à¤¨à¤•à¥‡ पत्र लिखने के एक सप्ताह बाद 20 अगस्त की रात दस बजे भरत के मोबाइल पर प्रधानमंत्री कार्यालय से एक फोन आया। हेलो आप भरत जी बोल रहे है। हां कहने पर उधर से कहा गया कि आपसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करना चाहते है।

 à¤¯à¤¹ सुनते ही भरत खुशी से उछल पड़े, इसके बाद भी कुछ पल के लिए उसे यकीन नहीं हुआ। पुष्टि के लिए जब उन्होंने कहा कि वह कैसे यकीन करे कि उधर से प्रधानमंत्री ही बात करेंगे तो कहा गया कि वह बात करेंगे तो यकीन हो जाएगा। फिर उधर से प्रधानमंत्री मोदी की आवाज आई। उन्होंने कहा कि भरत जी आपकी पत्नी का पत्र मिला। आपके घर बेटी पैदा हुई इसके लिए आपको बधाई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनको बेटी का नाम वैभवी रखने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें माता पिता व बेटी तीनों का नाम आता है। बेटी का उज्जवल भविष्य भी जुड़ा है। इसके बाद उनके घर का पता पूछा। भरत ने बताया इसके दो दिन बाद 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के कार्यालय से फोन आया था। उसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री ने उनकी बेटी का नाम रखा है, इस संबंध में पत्र भी उनको भेजा गया है। प्रधानमंत्री ने बेटी का नाम रखने के बाद से ही भरत सिंह के गांव में खुशी की लहर है।

Share This News :