Homeदेश विदेश ,
बॉर्डर पर पाक ने फिर किया सीजफायर वॉयलेशन, BSF ने एक रेंजर को मार गिराया

हीरानगर (जम्मू). यहां के हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान ने फिर सीजफायर वॉयलेशन किया। इस इलाके में पाकिस्तानी आर्मी ने 24 घंटे में दूसरी बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की है। इसमें बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के एक जवान को मार गिराया। उधर, बारामूला में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद आर्मी ने यहां घर-घर में सर्च ऑपरेशन चलाया।
 
 
- यह वही जगह है जहां बुधवार रात को बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठ को नाकाम कर दिया था।
- एएनआई के मुताबिक, बीएसएफ ने पाकिस्तान के एक जवान को मार गिराया।
- इस फायरिंग में एक भारतीय जवान गुरनाम सिंह भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। यह रेजीमेंट 173 बीएसएफ (ई कंपनी) में तैनात था। इन्हें सिर में गोली लगी है। इनका जम्मू में इलाज चल रहा है।
 
बारामूला में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सर्च ऑपरेशन
-उधर, बारामूला में शुक्रवार को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली।
- आर्मी और पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है।
- ऐसा कहा जा रहा है कि यहां कई आतंकी छिपे हो सकते हैं। बता दें कि इस कस्बे में करीब 700 घर हैं।
 
बुधवार रात हीरानगर इलाके में बीएसएफ ने की थी घुसपैठ नाकाम
- कठुआ के हीरानगर इलाके में बुधवार रात को बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। इसके बाद यहां पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई थी।
- बीएसएफ के मुताबिक, आतंकी इंटरनेशल बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने उन्हें रोकने के लिए फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें एक आतंकी जख्मी साथी की बॉडी को घसीटते देखा गया।
-बीएसएफ आईजी (जम्मू) डीके उपाध्याय ने बताया था- "कठुआ सेक्टर के हीरानगर इलाके में कुछ मूवमेंट नजर आई थी। पता चला कि 6 आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।"
- "बीएसएफ जवानों ने इन्हें रोकने की कोशिश की। दोनों तरफ से फायरिंग हुई।"
 
पाकिस्तान ने 120 मिमी लंबे मोर्टार दागे
- जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में गुरुवार को पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया था।
- इस दौरान 80 और 120 मिमी के मोर्टार दागे। इससे यहां रहने वालों के घरों को नुकसान पहुंचा है।
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एलओसी और इंटरनेशल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से 31 बार सीजफायर वॉयलेशन हो चुका है।
- बता दें कि 28-29 सितंबर को एलओसी पार पीओके में घुसकर पैरा कमांडोज ने लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाया था। इसमें आतंकियों के 7 कैम्प ध्वस्त कर दिए थे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 38 आतंकी मारे गए थे।

Share This News :