Homeमनोरंजन ,
नहीं पता था पान मसाले का ऐड कर रहा, लगा फ्रेशनर है: जेम्स बॉन्ड सीरीज के एक्टर

न्यूयॉर्क. हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉस्नन का दावा है कि पान मसाला कंपनी 'पान बहार' ने उनके साथ किए कॉन्ट्रैक्ट का वॉयलेशन किया है। ब्रॉस्नन का कहना है कि मुझे तो पता ही नहीं था कि पान मसाला का ऐड कर रहा हूं। मुझे लगा कि वह माउथ फ्रेशनर है। ब्रॉस्नन का ये भी कहना है कि उन्हें गलत तरीके से कंपनी ने उन्हें अपने प्रोडक्ट का ब्रांड एम्बेसडर प्रेजेंट कर दिया। वे वुमन वेलफेयर और रिसर्च प्रोग्राम के लिए कमिटेड हैं। वो इस तरह का ऐड नहीं कर सकते, जिसमें लोगों को खतरा हो।
 

- गुरुवार को ब्रॉस्नन के हवाले से पीपुलडॉटकॉम ने कहा कि उन्होंने नुकसान पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।
- दावा है कि कॉन्ट्रैक्ट में ब्रॉस्नन से सांसों को तरोताजा (माउथ फ्रेशनर) और दांतों को सफेद रखने वाले प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए कहा गया था।
- ब्रॉस्नन का ये भी दावा है कि उनसे पान बहार के सिर्फ एक प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए कहा गया था। इसमें तंबाकू, सुपाड़ी या कोई नुकसान पहुंचाने वाली चीजें नहीं थीं।
- अब पियर्स ने कंपनी से उन्हें ऐड कैम्पेन से हटाने की बात कही है।
- बता दें कि पियर्स ब्रॉस्नन जैसे एक्टर का एक पान मसाले के ऐड में आने को लेकर काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा था।
 
'कैंसर से पत्नी-बेटी खो चुका हूं'
- ब्रॉस्नन के स्टेटमेंट के मुताबिक, "मैं अपनी पहली पत्नी, बेटी और कई दोस्तों की मौत देख चुका हूं। इन सबकी मौत कैंसर के चलते हुई।"
- "वुमन वेलफेयर और रिसर्च प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए मैं कमिटेड हूं, ताकि लोगों की सेहत अच्छी रहे और वे बीमारियों से दूर रहें।"
- ब्रॉस्नन ये भी कहते हैं, "मुझे भारत से बहुत प्यार और यहां के लोगों से लगाव है। मैं किसी ऐसे प्रोडक्ट को एंडोर्स नहीं कर सकता, जिससे किसी की हेल्थ को नुकसान हो।"
 
कौन हैं ब्रॉस्नन?
- 1953 में जन्मे ब्रॉस्नन आइरिश मूल के हॉलीवुड एक्टर हैं।
- 1995 से 2002 तक बॉन्ड सीरीज की चार फिल्मों में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई।
- ब्रॉस्नन ने गोल्डन आई, टुमॉरो नेवर डाइज, द वर्ल्ड इज नॉट इनफ और डाई अनदर डे जैसी बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में काम किया।
- इसके अलावा उन्होंने एंडवेंचर फिल्म Dante's Peak में भी काम किया।
- उनकी पहली पत्नी की 1991 में मौत हो गई थी। इसके बाद ब्रॉस्नन ने कीली शेन स्मिथ से शादी की।
- उनके 5 बच्चे हैं, जिनमें से 2 उन्होंने गोद लिए हैं।

Share This News :