Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
BJP की नजर कश्मीर पर, पहली बार श्रीनगर में नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग कल

श्रीनगर. बीजेपी की नजर जम्मू-कश्मीर में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है।लिहाजा वह अभी से कश्मीर को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। इस मकसद से रविवार को श्रीनगर में पहली बार पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग होने जा रही है। पीएमओ (प्रधानमंत्री का दफ्तर) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने इसे मील का पत्थर बताया। बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू में 25 सीटें जीती थीं, जबकि कश्मीर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी।कश्मीर में 3.3 लाख लोगों को पार्टी मेंबर बनाने का दावा...


- न्यूज एजेंसी के मुताबिक राज्य में 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी प्रचार अभियान छेड़ा था, इसके बावजूद कश्मीर में उसके सभी 34 उम्मीदवार चुनाव हार गए थे, 33 उम्मीदवार तो अपनी जमानत भी गंवा बैठे थे।
- अब बीजेपी ने दावा किया है कि उसने कश्मीर में 3.3 लाख लोगों को पार्टी का मेंबर बनाया है। 2020 के चुनाव में इनकी काबिलियत परखी जाएगी।
- बीजेपी सोर्सेज के मुताबिक नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग डल झील के किनारे SKICC (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर) में होगी। इसमें पार्टी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव के शामिल होने के आसार हैं। मीटिंग में जितेंद्र सिंह और बीजेपी के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट (जम्मू कश्मीर के पार्टी प्रभारी) अविनाश राय खन्ना भी हिस्सा लेंगे।
घाटी से 12 सीटें जीतने की रणनीति
- बीजेपी के सीनियर लीडर औरलेजिस्लेटिव काउंसिल के मेंबर मोहम्मद यूसुफ सोफी ने कहा, "हमनें कश्मीर में पार्टी को मजबूत किया है, यहां नेशनल एग्जीक्यूटिव की पहली मीटिंग में घाटी के तीनों रीजन में बहुमत हासिल करने की योजना और रणनीति पर चर्चा होगी। हम 2020 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि कश्मीर में हमें कम से कम 12 सीटें मिलें, ताकि हम अपने मिशन 44 को हासिल कर सकें।"
विधानसभा स्थिति

कुल सीटें- 87
बीजेपी- 25 सीटें (सिर्फ जम्मू में)
पीडीपी- 28 सीटें
नेशनल कॉन्फ्रेंस- 15 सीटें
कांग्रेस - 12 सीटें
अन्य - 07
BJP की नजर कश्मीर पर, पहली बार श्रीनगर में नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग कल,
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू में 25 सीटें जीती थीं। -

 

Share This News :