Homeव्यापार ,
शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सैंसेक्स 33344 और निफ्टी 10,390 पर खुला

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में मजबूती और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के पहले 100 देशों में शामिल होने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में विश्व के 190 देशों में भारत का स्थान 100वां है। इस सूची में पिछले दो वर्षों से भारत 130वें नंबर पर था। शेयर बाजार की शुरुआत आज रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। सैंसेक्स 131.10 अंक यानि 0.39 फीसदी चढ़कर 33344.23 पर खुला। निफ्टी पहली बार 57.45 अंक यानि 0.56 फीसदी चढ़कर 10,392.75 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 269.62 अंक यानि 0.81 फीसदी चढ़कर 33,482.75 पर खुला। निफ्टी 74.95 अंक यानि 0.73 फीसदी चढ़कर 10,410.25 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक निफ्टी 177.95 अंक बढ़कर 25197.30 अंक पर खुला। निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., मेटल, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी तक मजबूत होकर 25,300 के पार निकल गया है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, ज़ी मनोरंजन

Share This News :