Homeराज्यो से ,
सीडी कांड में पुलिस राडार पर कांग्रेस के 'दो बड़े नेता'

रायपुर। à¤…श्लील सीडी कांड मामले में गिरफ्तार विनोद वर्मा को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद पुलिस अफसरों ने इस कांड से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी के संकेत दिए है। इनमें सबसे पहला नाम भिलाई के विजय भाटिया का है।

विजय भाटिया का नाम सीडी वितरित करने के मामले में बकायदा एफआईआर में शामिल किया जा चुका है। सीडी बंटवाने में भिलाई व रायपुर के कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को पुलिस ने रडार पर लिया है। इनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

फिलहाल उनके खिलाफ अब तक ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं। भिलाई, दुर्ग, पाटन तथा रायपुर के पांच रसूखदारों की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई है। हालांकि पुलिस इन रसूखदारों के नाम का खुलासा करने से बच रही है।

जांच कर रहे अफसरों का कहना है कि विनोद से पूछताछ और मोबाइल के कॉल डिटेल खंगालने के अलावा जब्त किए गए लैपटॉप, पेन ड्राइव, सीडी आदि की प्रारंभिक जांच में कुछ खास लोगों के नाम सामने आए है। विजय ने इनकी मदद से अश्लील सीडी वितरित किया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विनोद वर्मा से पूछताछ के बाद अब प्रदेश के कुछ और शहरों में छापा मारने तैयारी की जा रही है। विनोद से अलग-अलग पूछताछ में भिलाई, रायपुर, पाटन के अलावा कुछ और शहरों में अश्लील सीडी बांटने का पता चला है।

पुलिस ने सबसे पहले सोशल मीडिया में सीडी वायरल करने वाले भिलाई व रायपुर के कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का नाम आ रहा है। दोनों नेताओं से जल्द एसआईटी पूछताछ कर सकती है। अगर उनकी भूमिका साबित हो जाती है तो आईटी एक्ट 67 अ के तहत उनके खिलाफ भी केस रजिस्टर्ड किया जाएगा।

कॉल डिटेल ने खोले राज

अश्लील सीडी कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी में एसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह की स्पेशल यूनिट में शामिल 5 निरीक्षकों की टीम पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा से पिछले दो महीने से मोबाइल पर बात करने वाले हर उस शख्स को शक के दायरे में लिया है। कॉल डिटेल खंगालने पर कई चौंकाने वाले राज सामने आए है। बताया जा रहा है कि करीब 20 से अधिक मोबाइल नंबरों पर घंटों बातचीत करने वालों को पुलिस ने शार्ट लिस्ट किया है। जल्द ही उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

Share This News :