Homeराज्यो से ,
राहुल बोले - आपके पास पैसा नहीं तो काम नहीं चलेगा, यही है मोदी का गुजरात मॉडल

 

गुजरात चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. राहुल बुधवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. कांग्रेस की नवसृजन यात्रा का यह तीसरा चरण है. राहुल इसी दौरे के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं. राहुल पहले वडोदरा पहुंचे.

जंबूसर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के हर प्रदेश में मेरा दौरा हो रहा है, मैं हर स्टेट में जा रहा हूं लेकिन पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी भाग खुश नहीं है. पूरे समाज में दुख और मुश्किल है. सिर्फ गुजरात के 5-6 कारोबारी खुश हैं, जिन्हें मोदी सरकार से कोई दिक्कत नहीं है.

गुजरात में गरीबों को पानी नहीं मिलता लेकिन बड़े कारोबारियों को सारा पानी दे दिया जाता है. उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है. मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33000 करोड़ रुपए के लिए लोन दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.

राहुल ने कहा कि सड़क पर आज नैनो नहीं दिखती है, ये गुजरात मॉडल है. गरीबों से पानी और जमीन लेकर नैनो को दिया लेकिन फायदा नहीं हुआ. गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को पैसा देना ही गुजरात मॉडल है. गुजरात में अगर कोई युवा शिक्षा चाहता है तो उसे 10-15 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है.

गुजरात मॉडल के जरिए यहां के युवाओं को नहीं बल्कि चीन के युवा को रोजगार मिल रहा है. चीन में हर घंटे पचास हजार लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन हिंदुस्तान में मेक इन इंडिया के तहत 450 युवाओं को रोजगार मिलता है. हमारा मुकाबला चीन से है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले कि मोदी जी ने मेक इन इंडिया की बात की, लेकिन गुजरात के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. माल चीन में बन रहा है, लेकिन बिक गुजरात में रहा है. इससे 5-6 लोगों को ही फायदा हो रहा है, लेकिन गुजरात में छोटे कारोबारियों को रोजगार नहीं हो रहा है.

नोटबंदी पर हमला करते हुए राहुल बोले कि मोदी जी ने हंसते हुए 8 नवंबर को 500-1000 के नोट बंद कर दिए. इससे छोटे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ. पूरा धन कैश में नहीं है और पूरा कैश काला धन नहीं है. 3 साल से मोदी सरकार है लेकिन कितने स्विस बैंक अकाउंटधारक जेल में बंद है, विजय माल्या लंदन में बैठकर मजे ले रहा है. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को ये लोग जश्न मनाएंगे, लेकिन पूरा देश रो रहा है.

राहुल बोले कि पीएम ने सीधा किसानों को चोट मारी और 2 फीसदी जीडीपी गिरा दी. हमने जीएसटी के बारे में कहा था कि ध्यान से लागू कीजिए, 18 फीसदी से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए. हमने सलाह दी थी कि आराम से जीएसटी को लागू करो.

Share This News :