Homeअपना शहर ,
डीआरडीई की रिपोर्ट में तिघरा का पानी पीने योग्य

निगमायुक्त श्री अनय द्विवेदी के निर्देशानुसार निगम के जलप्रदाय अमले द्वारा नियमित रुप से मोतीझील पर स्थित ओल्ड एवं न्यू प्लांट के राॅ वाटर, क्लीयर वाटर के सेम्पल का परीक्षण कराया जा रहा है तथा महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा भ्रमण के दौरान पानी की जांच डीआरडीई से कराने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में पानी के सेम्पल डीआरडीई में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है तथा डीआरडीई के रिपोर्ट के अनुसार पानी मानक अनुसार एवं पीने योग्य है। इसके साथ ही आज दिनांक 22 अक्टूबर 2016 को कराए गए सेम्पल के परीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार पानी पीने योग्य होकर रंगहीन एवं गंधहीन है तथा क्लीयर वाटर में दोनों ओर क्लोरीन की मात्रा मिल रही है।
सहायक यंत्री जलप्रदाय संधारण मोतीझील द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पानी के सेम्पल डीआरडीई में भी जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है तथा डीआरडीई के रिपोर्ट के अनुसार पानी मानक अनुसार एवं पीने योग्य है। इसके साथ ही आज दिनांक 22 अक्टूबर 2016 को कराए गए सेम्पल के परीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार पानी पीने योग्य होकर रंगहीन एवं गंधहीन है तथा क्लीयर वाटर में दोनों ओर क्लोरीन की मात्रा मिल रही है।

Share This News :