Homeअपना शहर ,
कुपोषण निवारण समस्त विभागों का सामूहिक उत्तरदायित्व

प्रभावितों को विभागीय योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दें सीईओ श्री सिंह

सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों के परिवारों को समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से देकर कुपोषण निवारण के लिये सभी विभागों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने क्लिटन फाउण्डेशन “चाय” एवं महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में देते हुए इस हेतु व्यापक कार्ययोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्तुत करने के लिये आदेशित किया।

      जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यशाला में 12 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इनमें जिला पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सर्वशिक्षा अभियान, आदिम जात कल्याण, पीएचई, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं क्लिटन हैल्थ एसिस इनिसियेटिव “चाय” के अधिकारियों द्वारा कुपोषण निवारण हेतु विभागीय योजनाओं के लाभ दिलाने तथा कुपोषित बच्चों के परिवारों की फैमिली काउन्सिलिंग की अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों को आदेशित किया कि वे अपने मैदानी भ्रमण के दौरान संबंधित ग्राम, वार्ड के कुपोषित बच्चों के परिवारों को अनिवार्य रूप से परामर्श भेंट करते हुए कार्ययोजना अनुसार पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ भी दिलायें।

      कार्यशाला के दौरान विभिनन सक्षम एजेन्सियों द्वारा म.प्र. व ग्वालियर की पोषण स्थिति के संबंध में जारी तुलनात्मक स्थिति के विश्लेषण में संभाग में ग्वालियर की स्थिति सबसे बेहतर पाई गई तथा प्रदेश में भी जिले की स्थिति पूर्व वर्षों की तुलना में सुधारात्मक रही। क्लिटन हैल्थ एसिस इनिसियेटिव के प्रतिनिधियों द्वारा सुधारात्मक स्थिति को सराहते हुए जिले को कुपोषण मुक्त करने के लिये संस्था की 4 वर्षीय कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी से अपील की। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. जादौन, सिविल सर्जन डॉ. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जोशी, सहायक आयुक्त श्री शर्मा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, ईईपीएचई श्री अहिरवार, आयुष चिकित्सक डॉ. यादव, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व समन्वयक भी उपस्थित थे।

Share This News :