Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
सात पाक रेंजर्स को मार गिराने पर बीजेपी ने कहा, हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं

शुक्रवार को बीएसएफ द्वारा सात पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराने के बाद बीजेपी ने बीएसएफ की कार्रवाई का पूरी तरीके से समर्थन किया है। पार्टी का कहना है कि पाकिस्तान की हरकतें पूरी तरीके से सबके सामने आ चुकी हैं। लगातार सीमापार से सीजफायर का उल्लंघन जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा ने पार्टी के इस रुख को साफ किया।
बीजेपी महासचिव का कहना था कि अगर हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। इसी नीति के तहत भारत सरकार भी काम कर रही है। यही वजह है कि सीमा पार कार्रवाई होने के बाद भारत के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जवानों के इस जांबाज जज्बे को सलाम किया है।
बीजेपी का ये भी मानना है कि आगे भी इसी तरह दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते रहना चाहिए। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डा बिजय सोनकर शास्त्री का कहना है कि देश में सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था का परिवर्तन हुआ है। जब हमले होंगे तब सरकार की ऐसे ही जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी। मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में सीमा पार हो रहे हमलों को लेकर पार्टी चट्टान की तरह सरकार और सशस्त्र बलों के साथ होगी।

Share This News :