Homeराज्यो से ,slider news,
दिल्ली में पकड़ा गया टेरर फंडिंग का बड़ा रैकेट, 36 करोड़ की पुरानी करेंसी जब्त

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिग के बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में 36 करोड़ कीमत के हजार-पांच सौ के पुराने नोट बरामद हुए हैं. NIA ने इससे जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.  

शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार टेरर फंडिंग के इस अड्डे से ISI के द्वारा संभवत: जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग की जाती थी. NIA ने 36,34,78,500 रुपये के पुराने (नोटबंदी के पहले वाले) नोट बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों द्वारा एनकाउंटर में जैश के मुखिया मसूद अजहर का भांजा तल्हा इसी संबंध में मारा गया गया है. इस भारी नकदी का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को सक्रिय रखने के लिए किया जाता था.

इस अड्डे से और क्या-क्या बरामद हुआ है, अभी इसका विवरण नहीं मिल पाया है.

अभी यह विवरण भी नहीं मिल पाया है और यह भी नहीं पता चल पाया है कि गिरफ्तार लोगों टेरर फंडिंग के आरोप में जेल में बंद अलगाववादियों या कश्मीरी कारोबारियों से कोई संपर्क हैं या नहीं.

गौरतलब है कि आतंकवाद और सीमा पार से आने वाली फंडिंग पर अंकुश के मामले में नोटबंदी काफी कारगर साबित हुई है. नोटबंदी के बाद सरकार ने आतंकवादियों के फंडिंग की कमर तोड़ दी है, तो दूसरी तरफ जमीन पर सुरक्षा बल आतंकियों के खात्मे के लिए ताबड़तोड़ अभियान चला रहे हैं. इस तरह के कई मोर्चों पर हमले करने वाली रणनीति से सरकार को आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिली है.

Share This News :