Homeराज्यो से ,slider news,
प्रद्युम्न के हत्यारोपी छात्र के कपड़ों पर क्यों नहीं था खून? उठे ये 10 सवाल

गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई के खुलासे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. हरियाणा पुलिस के दावे को सिरे से खारिज करते हुए सीबीआई ने जो थ्योरी बताई है, उसने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं. सवालों के इस घेरे में हरियाणा पुलिस है तो रेयान स्कूल मैनेजमेंट भी.

माता-पिता शुरू से कर रहे थे CBI जांच की मांग

प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में बस कंडक्टर को पकड़े जाने के समय से ही बच्चे के माता-पिता कह रहे थे कि मामला कुछ और है. उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे. तभी से पूरा मामला संदिग्ध लग रहा था. हत्या के कुछ ही घंटे के भीतर जिस तरह से हरियाणा पुलिस ने कंडक्टर को गिरफ्तार कर हत्या के खुलासे का दावा किया था, उससे भी कई सवाल खड़े हो रहे थे.

हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली शक के घेरे में

दबाव पड़ने पर केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. तकरीबन दो माह की जांच के बाद जिस तरीके से सीबीआई ने पूरा मामला ही पलट दिया, उससे हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई है. इस पूरे केस से जुड़े ये 10 सवाल ऐसे हैं, जो अब तक सुलझे नहीं हैं.

ये हैं अनसुलझे 10 सवाल

सवाल नं 1. बस कंडक्टर ने प्रद्युम्न की हत्या करने का गुनाह क्यों कबूला था?

सवाल नं 2. क्या बस कंडक्टर को साजिश के तहत लालच दिया गया था?

सवाल नं 3. हत्याकांड की लीपापोती की साजिश में आखिर कौन-कौन शामिल था?

सवाल नं 4. क्या पुलिस या स्कूल प्रशासन ने कंडक्टर पर दबाव डाला था?

सवाल नं 5. कंडक्टर को फंसाने के लिए क्या रायन मैनेजमेंट ने अपने रसूख का इस्तेमाल किया?

सवाल नं 6. अगर कंडक्टर को फंसाया गया तो उसे हथियार की सटीक जानकारी कैसे मिली?

सवाल नं 7. क्या सिर्फ पीटीएम और परीक्षा टालने के लिए कोई छात्र मर्डर कर सकता है?

सवाल नं 8. आरोपी छात्र के कपड़ों पर खून के दाग क्यों नहीं मिले?

सवाल नं 9. आरोपी सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के वॉशरूम में क्यों गया था?

सवाल नं 10. अगर कंडक्टर को वॉशरूम में जाते देखा गया तो आरोपी छात्र को क्यों नहीं देखा गया?

सीबीआई ने जुटाए वैज्ञानिक सबूत

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र ने एग्जाम और पीटीएम की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात के संबंध में जांच के दौरान कई वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी दिखा है. सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है. टॉयलेट में उसने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न पर पड़ी. उसने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं हुआ था.

Share This News :