Homeराज्यो से ,
जहरीली हवा पर जागी सरकार, दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक, स्कूलों में संडे तक छुट्टी

दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थ‍िति को देखते हुए लेफ्ट‍िनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल सहित सभी जरूरी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. खुद एलजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

इस मीटिंग में जिन उपायों पर अंतिम मुहर लगी है, उनमें जरूरी सामान ढोने वाले ट्रकों के अलावा बाकी सभी ट्रकों के दिल्ली आने पर बैन, निर्माण कार्य पर रोक, इस हफ्ते के अंत तक स्कूलों में छुट्टी करने, पार्किंग फीस में बढ़ोतरी और मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय शामिल हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे.

दिल्ली के अलावा नोएडा में भी प्रशासन ने हालात बिगड़ते देख एहतियातन स्कूलों में छुट्टी का निर्णय लिया है. हालांकि, नोएडा में सिर्फ आठवीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी रखी गई  है. ये छुट्टी रविवार तक रहेगी.

Share This News :