Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
हिमाचल की 68 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट, वीरभद्र-धूमल की साख दांव पर

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहा है. राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है. शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. इस बार सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच है. राज्य में पहली बार वोटिंग के लिए VVPAT मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है.

हिमाचल चुनाव पर लाइव अपडेट्स -

धूमल का दावा जीतेंगे 60 से ज्यादा सीटें
- वोटिंग के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमने प्रचार के दौरान पूरे राज्य का दौरा किया है. लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पार्टी ने 50+ का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऐसा लग रहा है हम 60+ सीटें मिलेंगी. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को लूट लिया था, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश का विकास करेगी.

  • तकनीकी खराबी के कारण किन्नौर के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग में देरी, यह बूथ पूरी तरह से महिला चुनाव अधिकारियों द्वारा मैनेज हो रहा है.
  • क्या है हिमाचल का समीकरण

    कुल सीटें - 68

    प्रत्याशी - 337

    पुरुष प्रत्याशी - 138

    महिला प्रत्याशी - 19

    कुल मतदाता - 50,25,941

    पुरुष मतदाता -25,68,761

    महिला मतदाता - 24,57,166

    ट्रांसजेंडर मतदाता - 14

Share This News :