Homeराज्यो से ,slider news,
रामगोपाल 6 साल के लिए सपा से बाहर, शिवपाल बोले- पार्टी और परिवार के खिलाफ तिकड़मबाजी की सजा

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के एक भाई ने दूसरे भाई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रामगाोपाल यादव पर तमाम पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. साथ ही उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी हटा दिया गया है. वहीं सूत्रों की मानें तो रामगोपाल पर कार्रवाई से सीएम अखिलेश यादव और नाराज हो गए हैं और वो लगातार रामगोपाल के संपर्क में हैं. खबरों की मानें तो अखिलेश गुट भी अपने लोगों पर हो रही कार्रवाई का जवाब देने की तैयारी में हैं और एक-दो दिन में तैयारी के साथ पलटवार किया जाएगा

पार्टी से निकाले जाने पर रामगोपाल यादव का बयान सामने आया है. रामगोपाल ने कहा, 'मुझे पार्टी से निकाले जाने का दुख नहीं है, मुलायम सिंह मेरे गुरु हैं और रहेंगे. इस धर्मयुद्ध में मैं अखिलेश के साथ हूं और अगली बार सीएम बनने तक साथ रहूंगा'. उन्होंने कहा कि इस वक्त मुलायम आसुरी शक्तियों से घिरे हुए हैं और जब वो इससे मुक्त होंगे तो उनको सच्चाई पता चलेगी.

अपने विरोधियों पर हमला करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलाल अखिलेश यादव को हराना चाहते हैं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि उनपर बीजेपी ने मिले होने का जो आरोप लगाया गया है वो उनके लिए बेहद पीड़ा दायक है. क्योंकि राजनीति में दूसरे दलों के नेताओं से मिलना कोई अपराध नहीं हैं.

रामगोपाल पर परिवार में फूट डालने का आरोप
शिवपाल ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव हमेशा से पार्टी को कमजोर करने की साजिश में जुटे रहे. शिवपाल की मानें तो रामगोपाल उनके खिलाफ भी साजिश रचते रहे हैं. रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासन का ऐलान करते हुए शिवपाल ने कहा कि घोटाले में फंसे बेटे और बहू को बचाने के लिए रामगोपाल ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है.

 

रामगोपाल पर जमकर बरसे शिवपाल
प्रेस कॉन्फेंस में शिवपाल यादव ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव का हवाला देते हुए कहा कि रामगोपाल यादव के खिलाफ नेताजी ने ये फैसला लिया है और पार्टी के सभी सदस्यों को ये फैसला मान्य है. शिवपाल रामगोपाल पर बरसते हुए कहा कि वो प्रोसेफर हैं. लेकिन उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल पार्टी को मजबूत करने के बजाय पार्टी को कमजोर करने में इस्तेमाल किया. यही नहीं, शिवपाल ने कहा कि परिवार में फूट की वजह भी रामगोपाल हैं और हमेशा से वो पर्दे के पीछे से तिकड़म करते रहे हैं जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया.

Share This News :