Homeअपना शहर ,
पर्यावरण रक्षा एवं स्मार्ट सिटी में सहयोग का संदेश देने निकली साइकिल रैली

पर्यावरण रक्षा एवं स्मार्ट सिटी में सहयोग का संदेश देने निकली साइकिल रैली

संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर व पीएफ कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चलाई साइकिल

पर्यावरण की रक्षा एवं ग्वालियर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग का संदेश देने रविवार की सुबह संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला की अगुआई में साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, पीएफ कमिश्नर रिजवानुद्दीन, नगर निगम आयुक्त श्री अनय द्विवेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा व श्री विवेक श्रोत्रिय सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे तथा स्काउट व गाइड के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

      रैली के समापन के बाद यहाँ जीवाजी क्लब में आयोजित हुए कार्यक्रम में संभाग आयुक्त श्री रूपला ने कहा कि साइकिल एक ऐसा वाहन है जिस पर यात्रा करके हमारा कोई धन खर्च नहीं होता। साथ ही हमें आरोग्य भी मिलता है। इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता। इसलिये लोगों को प्रमुखता से साइकिल की सवारी अपनानी चाहिए।

कलेक्टर डॉ. संजय गायेल ने कहा कि साइकिलिंग हर दृष्टि से मानव के लिये फायदेमंद है। उन्होंने आह्वान किया कि शहरवासी साइकिलिंग से जुड़ें। साथ ही इसके माध्यम से जन-जन से स्मार्ट सिटी कार्ययोजना को जमीनी हकीकत बनाने में सहयोग भी माँगे।

पीएफ कमिश्नर श्री रिजवानुद्दीन ने कहा कि ग्वालियर शहर कम दूरियों का नगर है। यहाँ हम साइकिल का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। यह स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारी होगा और शहर को प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।

रविवार को प्रात:काल 7.30 बजे राजा मानसिंह चौराहे से शुरू हुई साइकिल रैली पड़ाव, दीनदयाल मॉल, नदीगेट, इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार व माधव डिस्पेंसरी होते हुए जीवाजी क्लब पहुँची। यहीं पर रैली का समापन हुआ।

  

Share This News :