Homeराज्यो से ,अपना मध्यप्रदेश,
कलेक्टर ने लिया ज्ञानोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का जायजा

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प एक पहल निःशुल्क कोचिंग द्वारा ज्ञानोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने महाविद्यालयीन एवं स्कूल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
    à¤•à¤²à¥‡à¤•à¥à¤Ÿà¤° ने एमजेएस महाविद्यालय पर आयोजित की गई ज्ञानोदय सामान्य ज्ञान निःशुल्क प्रतियोगिता की व्यवस्थाऐं देखी। साथ ही प्रतियोगिता में उपस्थित छात्रों द्वारा दी जा रही परीक्षा का अवलोकन किया। संकल्प एक पहल निःशुल्क कोचिंग के तहत यह प्रतियोगिता परीक्षा प्रथम वर्ग के अन्तर्गत जिले के तहसील मुख्यालय के उत्कृष्ट उमावि पर एवं द्वितीय वर्ग में महाविद्यालीयन प्रतियोगी परीक्षा आज आयोजित की गई।  इस परीक्षा के अन्तर्गत स्कूल स्तरीय में शा.उत्कृष्ट उमावि क्र.1 भिण्ड एवं महाविद्यायीन स्तरीय परीक्षा एमजेएस महाविद्यालय की व्यवस्थाऐं कलेक्टर और एसडीएम ने देखी। साथ ही परीक्षाओं को अंतिम रूप दिलाने की पहल की। इसीप्रकार स्कूल स्तरीय परीक्षाऐं अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार पर आयोजित की गई। जिसका पर्यवेक्षण राजस्व अधिकारियों द्वारा किया गया।
    à¤‡à¤¸ ज्ञानोदय सामान्य ज्ञान निःशुल्क प्रतियोगिता में विभागीय अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों, के अलावा नोडल अधिकारियों ने भी अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इसीप्रकार समाज सेवी, स्वयं सेवी, संगठनों द्वारा भी इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी जिम्मेदारियां निभाई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को म.प्र.स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा स्टडी मटेरियल, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नक्शे आदि देकर पुरूष्कृत किया जाएगा।
दिव्यांग की व्यावसायक दुकान का फीता काटकर उद्घाटन
    à¤•à¤²à¥‡à¤•à¥à¤Ÿà¤° डॉ. इलैया राजा टी ने नवजीवन सहायतार्थ संगठन के माध्यम से दिव्यांग वृजेश को स्वयं का व्यावसाय करने की दिशा में डलवाई गई दुकान का फीता काटकर आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर नवजीवन सहायतार्थ संगठन के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और पत्रकार उपस्थित थे। कलेक्टर ने दिव्यांग बृजेश से चर्चा कर उनके द्वारा स्वयं का व्यावसाय डालने के कार्य के प्रति बधाई दी। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के कार्य की सराहना की। उन्होंने दिव्यांग की दुकान से सामग्री क्रय की।

Share This News :