Homeराज्यो से ,slider news,
सपा में अंतर्कलह पर बोले मुलायम- मुझे वक्त देकर कहीं ओर चले गए रामगोपाल

समाजवादी पार्टी में संग्राम थमने की बजाय दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक ओर सीएम अखिलेश को मनाने की कोशिशों की खबर आ रही हैं, वहीं एक-एक कर अखिलेश के पाले में रहे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

पल-पल के घटनाक्रम पर एक नजर:

  • सपा में मची घमासान पर मुलायम सिंह यादव ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पार्टी के मौजूदा हालात पर भावुक होते हुए चिंता जताई. नाराजगी जाहिर करते हुए मुलायम ने कहा कि जब मैं रामगोपाल से मिलना चाह रहा था तो वो वक्त देकर कहीं और चले गए. अपने आवास पर हुई इस बैठक में अखिलेश द्वारा निकाले गए लोगों को देखकर मुलायम ने मजाक में कहा कि क्या ये शहीदों की बैठक हो गई?
  • मुलायम ने 5 नवंबर को पार्टी के रजत जयंती कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की भी जानकारी ली. वहीं रविवार को हुई बैठक के बारे में मुलायम सिंह ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आज कुछ नहीं कहूंगा, कल बैठक के बाद बोलूंगा, जो पूछना है पूछ लेना.
  •  à¤®à¥à¤²à¤¾à¤¯à¤® सिंह यादव ने सोमवार लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में सभी मंत्री, विधायक, सांसद, एमएलसी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख शामिल होंगे. बैठक में अखिलेश यादव भी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
  • पार्टी से निकाले जाने पर रामगोपाल यादव का बयान सामने आया है. रामगोपाल ने कहा, 'मुझे पार्टी से निकाले जाने का दुख नहीं है, मुलायम सिंह मेरे गुरु हैं और रहेंगे. इस धर्मयुद्ध में मैं अखिलेश के साथ हूं और अगली बार सीएम बनने तक साथ रहूंगा'. उन्होंने कहा कि इस वक्त मुलायम आसुरी शक्तियों से घिरे हुए हैं और जब वो इससे मुक्त होंगे तो उनको सच्चाई पता चलेगी.
  • अपने विरोधियों पर हमला करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलाल अखिलेश यादव को हराना चाहते हैं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि उनपर बीजेपी से मिले होने का जो आरोप लगाया गया है वो उनके लिए बेहद पीड़ा दायक है. क्योंकि राजनीति में दूसरे दलों के नेताओं से मिलना कोई अपराध नहीं हैं.
  • सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाल कर विवाद नहीं सुलझने वाला है. उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार को तोड़ने वाले असली चेहरे को पहचानना होगा और विवाद की असली वजह का पता लगाना होगा.   
  • मुलायम के घर चल रही बैठक में शादाब फातिमा भी मौजूद हैं. अखिलेश ने फातिमा को भी कैबिनेट से बाहर कर दिया है. 
  • सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पर इस समय एक अहम बैठक चल रही है. बैठक में शिवपाल यादव, नारद राय और ओम प्रकाश सिंह मौजूद हैं.
  • सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने अमर सिंह को पार्टी से निकालवाने के लिए मुलायम सिंह यादव से बात की. अखिलेश अमर सिंह को पार्टी में नहीं चाहते हैं.  
  • रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश और नाराज हो गए हैं और लगातार वो रामगोपाल के संपर्क में हैं. साथ ही अखिलेश का गुट जवाब देने की तैयारी में भी है.
  • रामगोपाल यादव 6 साल के लिए सपा से निष्कासित किए गए. उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी हटा दिया गया है. शिवपाल ने कहा कि रामगोपाल की वजह से पार्टी और परिवार में मतभेद की स्थिति पैदा हुई है.
  • रामगोपाल यादव के पार्टी से निष्कासन का ऐलान करते हुए शिवपाल ने कहा कि घोटाले में फंसे बेटे और बहू को बचाने के लिए रामगोपाल ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. शिवपाल ने कहा कि परिवार में फूट की वजह भी रामगोपाल हैं और हमेशा से वो पर्दे के पीछे से तिकड़म करते रहे हैं जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया.
  • शिवपाल ने कहा कि उन्हें अपनी बर्खास्तगी की चिंता नहीं है. शिवपाल ने कहा कि वो चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं, पिछला चुनाव नेताजी के नाम पर लड़ा था, इस बार भी उनके नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि नेताजी ने मेहनत से पार्टी खड़ी की है.
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल समेत 4 मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया. अपने सरकारी आवास पर विधायकों की बैठक के बाद अखिलेश ने फैसला लिया. शिवपाल के अलावा मंत्रिमंडल से नारद राय, ओम प्रकाश सिंह और शादाब फातिमा को अखिलेश ने बाहर कर दिया. अखिलेश ने अमर सिंह की करीबी जया प्रदा को यूपी फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल से भी हटाया.
  • रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर अखिलेश विरोधियों पर निशाना साधा था. चिट्ठी में लिखा था कि सुलह की कोशिश अखिलेश की यात्रा रोकने की साजिश है. कार्यकर्ता अखिलेश के साथ जुटें. अखिलेश विरोधी विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे.

Share This News :