Homeदेश विदेश ,
आवास ऋण में चयनित हितग्राहियों को मिलेगी 6 लाख के ऋण पर 2 लाख 20 हजार की सब्सिडà¥

प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध मे कार्यषाला का आयोजन 

आज दिनांक 09.09.2016 को होटल सेन्ट्रल पार्क मे नगर निगम तथा हुडको क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के सयुंक्त तत्वाधान मे प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (ब्स्ैै) के सम्बन्ध मे कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला मे क्षेत्रीय कार्यालय हुडको भोपाल से श्रीमती हेमलता शर्मा, श्री वीरेन्द्र पाटीदार, संचालनालय नगरीय एवं विकास विभाग के प्रतिनिधि, पी.एन.बी. बैंक के ए.जी.एम. श्री दीपक कुमार एवं अन्य बैंको के प्रतिनिधि तथा ब्त्म्क्।प् (ब्वदमितसमतंजपवद व ितमंस मेजंजम कमअमसवचमते ंेेवबपंजपवद व िप्दकपं) ग्वालियर के अध्यक्ष श्री अतुल अग्रवाल एवं ब्त्म्क्।प् सदस्य, एम.आई.सी. के सदस्य श्री गंगाराम बघेल, श्री खेमचंद गुरवानी, श्रीमती मीना जाटव तथा नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त श्री संदीप माकिन, श्री अभय राजनगाॅवकर , नोडल आॅफिसर श्री पवन सिघंल, श्री मनीष यादव तथा अरबन प्लानर मेघराज सिंह कौरव आदि कार्यशाला मे शामिल हुये।
उक्त कार्यशाला मे श्रीमती हेमलता शर्मा हुडको द्वारा स्कीम के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई स्कीम के अन्र्तगत कमजोर आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के हितग्राही अपने स्वयं के आवास निर्माण, आवास क्रय, आवास विस्तार के लिये 6.00 लाख रूपये लोन पर शासन द्वारा अनुमानित 2.20 लाख के ब्याज की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा स्कीम के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गई, तथा एम.आई.सी. सदस्यों द्वारा कार्यशाला मे अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
कार्यशाला मे बैंको प्रतिनिधि एवं ब्त्म्क्।प् के सदस्यों को योजना का लाभ सम्बधित को मिल सके के बावत् प्रश्नो के उत्तर श्रीमती हेमलता शर्मा एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दिये गये।

Share This News :