Homeराज्यो से ,
सपा में घमासान पर BJP का वार, विधानसभा में बहुमत साबित करे अखिलेश सरकार

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी पारिवारिक घमासान पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने जहां सीएम अखिलेश को विधान सभा में बहुमत साबित करने को कहा है, तो वहीं राबड़ी देवी ने सपा को एकजुट रहने की सलाह दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने बहुमत खो दिया है और मुख्यमंत्री को सदन में बहुमत साबित करने की जरूरत है.

लूटे के पैस पर सपा में हो रहा है विवाद: केशव प्रसाद
मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर घमासान मचा हुआ है, पल-पल घटनाएं बदल रही हैं, ऐसे में लोगों की समस्याएं दरकिनार कर दी गई हैं. जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, हर तरफ अराजकता है. उन्होंने कहा, 'सपा ने प्रदेश को लूटने का काम किया है और लूटे हुए पैसे के बंटवारे को लेकर पूरा विवाद है. जब हमारी सरकार आएगी, तो शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव दोनों को सजा मिलेगी.'

कलह के कारण प्रदेश की व्यवस्था ध्वस्त: कलराज मिश्रा
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर कहा है कि इस समय पार्टी में कलह चल रही है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पार्टी में इस प्रकार की टूट और एक दूसरे के प्रति प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई निश्चित रूप से दुखद है. उन्होंने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसके बारे में वे ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इस प्रकार की कलह के कारण पूरे प्रदेश की व्यवस्था चरमरा गई है. प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और इसलिए ये बहुत खराब स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा, 'मेरी शुभकामना है कि पार्टी के अंदर की कलह समाप्त हो.'

समाजवादी पार्टी लड़ना बंद करे: राबड़ी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल नेता राबड़ी देवी ने सपा को विधानसभा चुनाव से पहले एकजुट रहने की सलाह दी है. समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह को गलत करार देते हुए उन्होंने कहा, 'हालांकि, यह नेताजी के परिवार का आंतरिक मामला है लेकिन उन्हें एकजुट रहना चाहिए.'

 

 

Share This News :