Homeमनोरंजन ,slider news,
पद्मावती: करणी सेना ने देशभर में बंद का आह्वाहन किया ,फिल्म रिलीज होने से शांति भंग होने का डर: योगी

भंसाली की पद्मावती पर हर दिन गहमागहमी बढ़ती जा रही है. करणी सेना फिल्म को बैन कराने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. प्रोटेस्ट को और आक्रामक बनाते हुए करणी सेना ने 1 दिसंबर को देशभर में बंद का आह्वाहन किया है. बता दें, इसी दिन पद्मावती रिलीज हो रही है. वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने साफ किया कि अब तक पद्मावती नहीं देखी है. उनके फिल्म देखने की खबरें बिल्कुल निराधार और गलत है. दरअसल ऐसी खबरे थीं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म देख ली है और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया.जयपुर में करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह काल्वी ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, एक्ट्रेस का कथित बयान भड़काऊ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि फिल्म रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता. उनका बयान उकसाने वाला है और मैं इसे चुनौती के रूप में लेता हूं. इसलिए मैंने राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है. उन्होंने धमकी भरे के लहजे में कहा, ये जौहर की ज्वाला है. रोकना है तो पद्मिनी को रोक लो. साथ ही करणी सेना ने धमकी भी दी है कि जिस सिनेमाघर में यह फिल्म लगेगी, उसे जला दिया जाएगा.पद्मावती का विरोध करने वालों में राजस्थान की मंत्री किरण माहेवरी भी शामिल हो गई हैं. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी, उदयुपर के पूर्व शाही परिवार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी विरोधी खेमे में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस ने कहा, अगर पद्मावती में भावनाएं आहत करने वाले कोई भी दृश्य हैं तो उनकी समीक्षा की जानी चाहिए.वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री माहेरी ने कहा, वह फिल्म का कड़ा विरोध करती हैं और दावा किया कि यह पूरी तरह से पैसे बनाने और मनोरंजन की कोशिश है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रानी पद्मिनी ने 16,000 महिलाओं के साथ जौहर किया था. वह महिलाओं के शौर्य और स्वाभिमान की प्रतीक हैं. उनका अपमान किसी को भी स्वीकार नहीं होगा. राजस्थान राज्य महिला आयोग आरएससीडब्ल्यू ने भी सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर कानून और व्यवस्था को लेकर फिल्म से जुड़े संशय को खत्म करने की मांग की है. दक्षिण भारत में भी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है.

फिल्म रिलीज होने से शांति भंग होने का डर: योगी

राजस्थान का राजपुतानियों और करणी सेना के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शांति व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज न करने की मांग की है. योगी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि राज्‍य में स्‍थानीय निकाय चुनाव तथा बारावफात को देखते हुए फिल्‍म का रिलीज होना शांति व्‍यवस्‍था के हित में नहीं होगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए मतों की गिनती भी 1 दिसंबर को ही होनी है.

Share This News :