Homeव्यापार ,
शेयर बाजार में जोशः सैंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 10200 के पार

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 69.38 अंक यानि  0.21 फीसदी बढ़कर 32,829.82 पर और निफ्टी 34.85 अंक यानि 0.34 फीसदी चढ़कर 10,152.90 पर खुला। तेजी के साथ कारोबार में सैंसेक्स 33 हजार के पार निकल गया है। वहीं निफ्टी 10,200 के करीब पहुंच गया है। फिलहाल सैंसेक्स 301 अंक बढ़कर 33,062 अंक पर और निफ्टी 89 अंक चढ़कर 10,207 अंक पर कारोबार कर रहा है।  à¤¬à¥à¤°à¥‹à¤•à¤°à¥‹à¤‚ के अनुसार हाल में आई गिरावट के बाद शेयरों की बेहतर लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया  à¤¹à¥ˆà¥¤à¤¸à¥à¤®à¥‰à¤²-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी बढ़कर 17336 पर नजर आ रहा है। वहीं बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी  à¤®à¥‡à¤‚ तेजी
रियल्टी, ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.35 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.65 फीसदी मेटल इंडेक्स 0.40 और ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी बढ़कर 25300 के ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है और ये 0.13 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
भारती इन्फ्राटेल, अरबिंदो फार्मा,ओएनजीसी, वेदांता, डॉ रेड्डीज़ लैब, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्प, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा

Share This News :