Homeदेश विदेश ,
स्पेस में एक साल रहा अंतरिक्ष यात्री, भारत में प्रदूषण देख हुआ हैरान

वॉशिंगटन। स्पेस में एक साल बिताने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली का कहना है कि वह भारत और चीन में प्रदूषण के स्तर से हैरान थे। केली ने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि चीन और भारत जैसी जगहों पर मौजूद प्रदूषण को लगभग हमेशा देखना चौंकाने वाली बात है। कैली ने कहा कि 2015 की गर्मियों में एक दिन जब मैं अंतरिक्ष में था, तो मैंने चीन के पूर्वी हिस्से को पूरी तरह साफ देखा था।

मुझे लगता है कि अंतरिक्ष में रहने के अपने पूरे समय के दौरान मैंने इतना साफ नजारा उससे पहले कभी नहीं देखा था। कैली ने कहा कि चीन के उस हिस्से में 200 से अधिक शहरों को देख सकता था, जहां दस लाख से अधिक लोग रहते थे।

Share This News :